छत्तीसगढ़

बादल अकादमी आसना में राज्य स्तरीय अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण-कार्यशाला सम्पन्न

शिक्षिकाओं तथा कोर ग्रुप के सदस्यों ने लिया हिस्सा
जगदलपुर, अक्टूबर 2023/ जगदलपुर के बादल संस्था में राज्य स्तरीय अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम के अगले चरण की तैयारी के लिए राज्य के समस्त जिलों से आए लगभग 60 से अधिक     शिक्षिकाओं सहित कोर ग्रुप तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सदस्यों की आपस में चर्चा हुई । उक्त कार्यक्रम में बस्तर जिले के जगदलपुर के डीएमसी श्री अखिलेश मिश्रा, एपीसी श्री अखिलेश त्रिपाठी और सभी बीआरसी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर समग्र शिक्षा कार्यालय रायपुर से श्री ताराचंद जायसवाल तथा समग्र शिक्षा एपीसी श्री राजकुमार चापेकर तथा प्रथम टीम से राज्य प्रतिनिधि श्री गौरव शर्मा उपस्थित रहे। राज्य भर के अंगना मं शिक्षा के कोई टीम के सदस्य रायपुर संभाग से श्रीमती रीता मंडल तथा श्रीमती प्रीति शांडिल्य, बिलासपुर संभाग से श्रीमती सीमा मिश्रा व श्रीमती सावित्री सेन, दुर्ग संभाग से श्रीमती नंदनी देशमुख तथा बस्तर संभाग से श्रीमती राधा धृतलहरे तथा श्रीमती आशा कुरैशी उपस्थित रहे। अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम तीन वर्षों से राज्य में संचालित हो रहा है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी के बच्चों तथा उनके माताओं को महिला शिक्षिकाओं के नेतृत्व में घर पर रहकर अपने बच्चों को सीखने-सिखाने हेतु प्रशिक्षित किया गया है। माताओं को घर में उपलब्ध सामग्रियों के माध्यम से जैसे फलों, सब्जियों-बर्तन से गिनती गतिविधियां कराई गई। अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम के तहत सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली और एक्टिव माता को एएमसी स्मार्ट माता के रूप में क्राउन से सम्मानित जाता है ।
इस कार्यक्रम के आयोजन के साथ अंगना मं शिक्षा के प्रारंभ से लेकर वर्तमान में संचालन पढ़ाई तिहार से संबंधित अन्य मुद्दों पर गहन चर्चा हुई । कार्यक्रम के संचालन के समय विद्यालय स्तर पर किए जा रहे कार्य तथा आने वाली समस्याओं की चर्चा की गई। शिक्षिकाओं ने अपने विगत 3 वर्षों में अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम के तहत किए गए कार्यों का फीडबैक प्रस्तुत किया। सबसे बेहतर फीडबैक देने वाली तीन शिक्षिकाओं को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड से सम्मानित किया गया तथा उन्हें उत्कृष्ट एक्टिव टीचर से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान अंगना मं शिक्षा कार्यक्रम के सदस्यों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां कराई गई, जिसमें सभी शिक्षिकाओं को 12 ग्रुप में विभाजित कर कार्यक्रम के संचालन के समय आने वाली समस्याओं को प्रश्न ग्रुप प्रस्तुत कर उनके जवाब ढूंढ़े गए । प्रश्नों के साथ समूह के प्रदर्शनी के पश्चात चयनित 6 प्रश्नों का व्यवस्थित उत्तर तैयार कर चर्चाओं के साथ कार्यक्रम को पूर्णता की ओर प्रसारित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *