छत्तीसगढ़

सफलता के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत: जिला पंचायत सीईओ

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत वार्षिक समारोह एवं नियोजित हितग्राहियों का सम्मान समारोह आयोजित
जांजगीर चांपा। प्रशिक्षण के दौरान जब कड़ी मेहनत करते है और उसके बाद जब सफलता मिलती है तो उसका अलग ही अनुभव होता है। यह बात शुक्रवार को कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत वार्षिक समारोह एवं नियोजित हितग्राहियों का सम्मान समारोह में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने जिला पंचायत ने कही।
जिपं सीईओ ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान एवं डीडीयूजीकेवाय के तहत वार्षिक समारोह एवं नियोजित हितग्राहियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें एनआरएलएम एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए जिससे रोजगार और स्वरोजगार दोनेां की संभावनाएं बनी रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआरएलएम के माध्यम से बहुत सारी आजीविका गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने महिलाओं, युवतियों को आगे आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे बढ़ने और जिले का नाम रोशन करने कहा। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम कमल साव ने संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए महिलाएं आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रतिभागिता के दम पर नारी शक्ति को आगे बढ़ा रही हैं। जिपं सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। सभी की सहभागिता से बच्चे आगे बढ़ रहे हैं और बाहर जाकर कार्य करते हुए नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान श्री कमल किशोर साव, उपसंचालक श्री अभिमन्यु साहू ने भी संबोधित किया। एनआरएलएम डीएमएम श्री उपेन्द्र कुमार, डीडीयू जीकेवाय स्टेट टीम श्री राहुल पाण्डेय, श्री कमल प्रसाद, लीड बैंक अधिकारी श्री प्रहरी देहरि, आरसेटी डायरेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण सिंकू ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, उपसंचालक समाज कल्याण श्री टी.पी.भावे जिला उद्योग कार्यालय प्रबंधक श्री मनीष भगत, श्री रेशमलाल नामदेव सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी, महिलाएं, युवा मौजूद रहे।
प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद संस्थानों में कार्यरत प्रशिक्षार्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान एवं डीडीयूजीकेवाय के माध्यम से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कुसुम साव, श्रीमती साक्षी बंजारे ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने वालों में श्री कमलेश सारथी, नितेश कुमार साहू, विनीता सारथी, रेवती कुमारी आदि सहित संस्थानों में कार्य कर रहे युवक, युवतियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *