छत्तीसगढ़

गिरदावरी कार्य का अवलोकन फिल्ड में जाकर करें अधिकारी – कलेक्टर

  • 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री सांकरदाहरा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • मुख्यमंत्री 26 सितम्बर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिटफण्ड की राशि का करेंगे वितरण
  • अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • 15 से 20 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने कहा
  • क्वांर नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा पंडाल तैयार करने के दिए निर्देश
  • आगामी धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए पीडीएस एवं मिलर्स से बारदाने प्राप्त करने के दिए निर्देश
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न
    राजनांदगांव, सितम्बर 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि 26 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिटफण्ड की राशि का वितरण करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री सांकरदाहरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए हेलीपेड, माईक, प्रोटोकाल, पेयजल सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। 21 सितम्बर को भिलाई में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन की तैयारी के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत सभी नोडल अधिकारियों को टीम का गठन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 15 से 20 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों एवं सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में जनसामान्य को श्रमदान करने के लिए प्रेरित करने कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि गिरदावरी कार्य का अवलोकन फिल्ड में जाकर करें। गिरदावरी का कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटि रहित होना चाहिए। उन्होंने किसानों का पंजीयन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सोमवार 25 सितम्बर को फ्लाईएस ब्रिक्स एवं वर्मी कम्पोस्ट की बिक्री के लिए विशेष अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों, रीपा एवं शासन की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करेंगे। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने छुरिया जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा के लंबित कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांजी हाऊस का निर्माण करने के लिए संबंधित अधिकारी प्रस्ताव प्रस्तुत करें। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए घुमंतू पशुओं को कांजी हाऊस में रखने का कार्य प्राथमिकता देते हुए करना है। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए पीडीएस एवं मिलर्स से बारदाने प्राप्त करें। ऐसे पीडीएस दुकान जहां बारदाने नहीं दिए जा रहे हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दुर्घटना को रोकने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खुले कुएं को बंद करने का कार्य प्राथमिकता से करें। उन्होंने छुरिया जनपद में निर्माणाधीन कार्यों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने क्वांर नवरात्रि में माँ बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा पंडाल तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत की व्यवस्था करने के निर्देश सीएसईबी को दिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत जिले में सिलाई प्रशिक्षण एवं ब्यूटी पार्लर का कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इसकी लगातार मानिटरिंग करते रहें। बेरोजगारी भत्ता संबंधी कार्य को जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शालाओं के मरम्मत का कार्य विशेष ध्यान देते हुए करने की जरूरत है। उन्होंने संपर्क डिवाईस तथा ऑनलाईन कोचिंग के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने छुरिया एवं डोंगरगांव में निर्माणाधीन रेस्ट हाऊस के कार्य में गति लाने के लिए कहा। उन्होंने कलेक्टोरेट गार्डन में साज-सज्जा के साथ ही स्वीप के संबंधित फ्लैक्स, बैनर एवं सूचनाएं कलेक्टोरेट परिसर में लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गुरूवार 28 सितम्बर को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सखी वन स्टाफ सेंटर, मुख्यमंत्री हाट बाजार, धनवंतरी मेडिकल स्टोर, निक्षय मित्र, सी-मार्ट सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, एसडीएम श्री अश्वन पुसाम, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान अन्य अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *