छत्तीसगढ़

राष्ट्रपति ने हाथों से देशभर में आयुष्मान भवः कार्यक्रम की हुई शुरुआत

बलौदाबाजार,13 सितंबर 2023/ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के द्वारा आज पूरे देश भर में आयुष्मान भवः कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिसमें देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित सभी राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,विभागीय मंत्री एवं अधिकारी कर्मचारी भी वर्चुअल जुड़े रहे। इस कड़ी में बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में भी सीएमएचओ कार्यालय,जिला अस्पताल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा हेल्थ एवं वैलनेस केंद्रों में उपस्थित चिकित्सा स्टाफ एवं आम ग्रामीण जनों ने ऑनलाइन जुड़कर शुभारंभ में अपनी सहभागिता दिखाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि, आयुष्मान भवः कार्यक्रम मुख्य रूप से तीन घटकों वाला व्यापक कार्यक्रम है – पहला,17 सितंबर से शुरू होने वाला आयुष्मान आप के द्वार 3.0 जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाएं जायेंगे । दूसरा, 17 सितंबर से आयुष्मान मेला शुरू होगा जिसे दो चरणों ने मनाया जाएगा। पहले चरण में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस केंद्रों में सप्ताहवार विभिन्न थीम जैसे एन सी डी /टीबी/कुष्ठ मात्रा एवं शिशु स्वास्थ्य इत्यादि पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ रूप से उपलब्ध कराना दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केदो में साप्ताहिक रूप में स्क्रीन जांच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना । आयुष्मान भवः का तीसरा बड़ा कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन करना है जिसमें ग्राम एवं वार्ड स्तरीय सभा आयोजित की जाएगी। सभा में आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी, सिकल सेल टीकाकरण एवं टीबी मरीजों के पहचान के संबंध में चर्चा एवं जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे। जाँच में शुगर,बीपी,सिकल सेल, टीबी की स्क्रीनिंग की जाएगी।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान,ब्लड डोनेशन कैंप तथा अंगदान हेतु शपथ का भी आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *