जगदलपुर, 12 सितम्बर 2023/ राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत समस्त शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई एवं पोलीटेक्निक आदि में अध्ययरनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सम्बन्धी अभ्यावेदन 10 अक्टूबर 2023 तक आमंत्रित किया गया है। इस दिशा में प्राचार्य या संस्था प्रमुख अथवा छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है, को सूचित किया गया है कि शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12 वीं एवं उच्चतर पाठ्यक्रम के लिए पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा ऑनलाईन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति वर्ष 2023-24 हेतु तिथि निर्धारित की गई है। जिसके तहत छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु नवीन एवं नवीनीकरण 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2023 तक, ड्राफ्ट प्रस्ताव लॉक करने के लिए 15 सितंबर से 17 अक्टूबर 2023 तक और स्वीकृति आदेश लॉक करने हेतु 15 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2023 तक तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2023-24 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन हेतु पोर्टल बंद कर दिया जावेगा एवं ड्राफ्ट प्रस्ताव एवं स्वीकृति आदेश लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे। पीएफएमएस के माध्यम से आधारित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। अतएव सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाईन आवेदन करते समय ध्यान रखें कि उनका बचत खाता एक्टिव हो एवं आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि ही करना सुनिश्चित करें।
संबंधित खबरें
निर्वाचन की ट्रेनिंग पूरी गंभीरता से करें मास्टर ट्रेनर-कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा
ट्रेनिंग पार्टिसिपेटरी होनी चाहिए, निर्वाचन प्रक्रिया में शंका होने पर तत्काल करें दूरईवीएम के संबंध में दे बेहतर ट्रेनिंग, टीम भावना से निर्वाचन का कार्य होगा सफलरायगढ़, 5 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित मास्टर ट्रेनरों की मतदान प्रक्रिया प्रशिक्षण में शामिल हुए। […]
नेत्रदान कर दूसरों की मदद के लिए आगे आया परिवार
सीएमएचओ डॉ पीएस मार्को ने आमजनों से भी नेत्रदान करने अपील कीअम्बिकापुर जनवरी 2025/sns/ बुधवार को नोडल एवं नेत्र दान अधिकारी डॉ रजत टोप्पो, नेत्र विभाग शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ डॉ अभिजीत जैन एवं उनकी टीम डॉ डोमन साहू, डॉ दीपा वाधवानी, नेत्र सहायक अधिकारी श्री रमेश घृतकर द्वारा अम्बिकापुर के नमनाकला निवासी स्व. श्री […]
सघन पल्स पोलियों अभियान के लिए नवीन तिथि 27 से 29 फरवरी
दुर्ग, 19 जनवरी 2022/23 जनवरी से 25 जनवरी 2022 तक किये जाने वाला राष्ट्रीय टीकाकरण सघन पल्स पोलियों अभियान को भारत शासन के निर्देशानुसार संशोधित कर दिनांक 27 फरवरी से 29 फरवरी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले में 1010 बूथों में पोलियों ड्राप पिलाई जाएगी। जिसके लिए 4041 […]