छत्तीसगढ़

आवासविहिन परिवारों के पात्रता व अपात्रता परीक्षण के लिए 13, 14 एवं 15 सितम्बर को विशेष ग्राम सभा का आयोजन

राजनांदगांव 12 सितम्बर 2023। शासन के निर्देशानुसार जिले में छत्तीसगढ़ सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण 2023 से प्राप्त सूची अनुसार आवासविहिन परिवारों को आवास प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के स्थायी प्रतीक्षा सूची के शेष हितग्राही तथा छत्तीसगढ़ सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण 2023 से प्राप्त सूची के आवासहीन परिवारों के पात्रता व अपात्रता परीक्षण के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 13, 14 एवं 15 सितम्बर 2023 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को आवासविहिन परिवारों के पात्रता व अपात्रता परीक्षण के लिए सभी ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत ग्रामसभा का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत 27 हजार 442 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। हितग्राहियों को चार किस्तों में राशि का भुगतान कर 24 हजार 239 आवास पूर्ण करा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *