छत्तीसगढ़

*चिरायु योजना से 02 वर्षीय बच्चे के हृदय में छेद का हुआ सफल ऑपरेशन*

*कलेक्टर ने बच्चे को उपहार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की*

मुंगेली, सितम्बर 2023// स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से चलाई जा रही चिरायु योजना अब उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिनके लिए अपने नवजात का ईलाज करा पाना नामुमकिन था। चिरायु योजना के तहत विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बिदबिदा के विरेन्द्र राजपूत के 02 वर्षीय बच्चे आशीष के हृदय में छेद का सफल ऑपरेशन किया गया है। जिसके बाद बच्चे व उसके अभिभावक ने आज जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर श्री राहुल देव से मुलाकात की और शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चे को उपहार प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

                      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि आशीष जन्मजात हृदय में छेद सी.एचडी. के साथ पल्मोनरी आट्रेशिआ की बीमारी से पीड़ित था। आंगनबाड़ी केन्द्र बिदबिदा में चिरायु टीम निरीक्षण दल द्वारा जांच में जन्मजात हृदय में छेद की आशंका के मद्देनजर आशीष को जिला अस्पताल मुंगेली से एम्स रायपुर, श्री सत्य साईं चिकित्सालय के पश्चात एम्स नई दिल्ली रिफर किया गया। लगभग 04 वर्ष बाद भी बच्चे की तबियत में सुधार न होने पर अपोलो चेन्नई से सम्पर्क कर ऑपरेशन की अनुमानित लागत राशि 05 लाख रूपए हेतु राज्य नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अटल नगर नवा रायपुर के मार्गदर्शन में बच्चे को 01 अगस्त को अपालो चेन्नई में भर्ती करके सम्पूर्ण जांच कर 07 अगस्त को ऑपरेशन किया गया तथा 08 अगस्त को डिस्चार्ज किया गया। डाॅ. पैकरा ने बताया कि अब तक 02 फालोअप पूर्ण किया है। बच्ची अब पूरी तरह स्वस्थ है। बच्ची के पालक ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ चिरायु टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक श्री दुर्गा बघेल, एनआरएचएम के डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे, डाॅ. सोनाली मेश्राम और आयुष चिकित्सा अधिकारी डा. ज्योति पाण्डेय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *