अम्बिकापुर 6 सितंबर 2023/ कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार द्वारा जारी निर्देशानुसार राजमोहिनी भवन में बुधवार को गिरदावरी, फसल कटाई प्रयोग, बाजार भाव के साथ ही सूखा राहत मैन्युअल के संबंध में अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिले में अल्प वर्षा के कारण खरीफ फसलों की अद्यतन नजरी आकलन एवं गिदावरी कार्य हेतु एक दिवसीय कार्यशाला में कृषि विभाग के उप संचालक, सभी अनुविभागीय अधिकारी कृषि, सभी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, सभी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, वन विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग, रेंजर, सभी बीट गार्ड, अधीक्षक भू-अभिलेख, सभी सहायक भू-अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक संचालक उद्यानिकी, सभी उद्यान अधीक्षक एवं राजस्व विभाग के सभी अनुविभागीय अधिकारी, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी राजस्व निरीक्षक तथा सभी हल्का पटवारी उपस्थित रहे।
इस एक दिवसीय कार्यशाला में टीआरएस गिरदावरी अर्थात प्रमुख फसलों के क्षेत्रफल तथा उत्पादन का अनुमान समय पर भेजने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई और शत प्रतिशत त्रुटिरहित गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए। फसल गिरदावरी से पूर्व ग्राम में मुनादी कराने, गिरदावरी कार्य की ऑनलाइन प्रविष्टि, एवं आनावरी की जानकारी दी गई जिससे किसानों को महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश, वार्षिक कृषि सांख्यिकी सारणी तथा वार्षिक ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन, सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण अंतर्गत संभावित न्यादर्श पद्धति द्वारा फसल कटाई प्रयोग संबंधी निर्देश, फसल पूर्वानुमान, कृषि पदार्थों के प्रक्षेत्रीय भाव संकलन, थोक, फुटकर, साप्ताहिक फुटकर, दैनिक थोक सहित वर्षामापी यंत्र एवं दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक वर्षा की जानकारी तथा सूखा रहित मैनुअल 2020 की विस्तार से जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का खरीदी हेतु किसान पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित की गई है। खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में पारदर्शी में सुधार के लिए बायोमेट्रिक आधारित खरीदी प्रणाली लागू की जा रही है। जिसमें किसान अपना बायोमेट्रिक आधार (अंगूठा लगाकर) प्रमाणीकरण के पश्चात् धान की बिक्री कर सकता है। आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से नामांकित व्यक्ति के पहचान प्रमाणीकरण का विकल्प भी दिया रहेगा। कार्यशाला में इस संबंध में आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए।