दुर्ग, अगस्त 2023/आगामी विधानसभा निर्वाचन – 2023 के मद्देनजर अवैध मदिरा धारण, परिवहन एवं विक्रय को नियंत्रित किये जाने हेतु आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत हाल ही में 02 अलग-अलग प्रकरण कायम किये गए। सहायक आयुक्त आबकारी दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम प्रकरण में 26 अगस्त 2023 को ग्राम घोरारी में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कुल 10 कायम प्रकरणों में 676 लीटर महुआ शराब व 24400 किलोग्राम महुआ लाहन तथा हाथभठठी शराब बनाने के उपकरण जप्त किये गये हैं, जिनका कुल बाजार मूल्य 799600 रूपये है। उक्त 10 प्रकरणों में से 02 प्रकरणों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत तथा शेष 08 प्रकरणों के अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) व 34(1) (च) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार द्वितीय प्रकरण में 29 अगस्त 2023 को आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत कायम प्रकरण में 36 पाव देशी मदिरा मसाला 6.48 बल्क लीटर जप्त किया गया है, प्रकरण में 01 आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। इस संयुक्त कार्यवाही में जिले के सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस एन साहू, अशोक अग्रवाल एवं धीरज कन्नौजिया तथा आबकारी उप निरीक्षक भुनेश्वर सिंह सेंगर, हरीश कुमार पटेल तथा जिले के आबकारी मुख्य आरक्षक एवम आरक्षक उपस्थित थे। आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 को लेकर आबकारी विभाग ने जिले में संदिग्ध स्थानों, मार्गों एवं रेलवे स्टेशनों पर लगातार जांच की कार्यवाही की जा रही है। जिले में शराब एवं मादक पदार्थों के अवैध विक्रय, परिवहन एवं धारण पर रोकथाम हेतु शिकायत दर्ज कराये जाने बाबत टेलीफोन नम्बर 0788-2325836 जारी किया गया है। इसके अलावा आबकारी विभाग के टोल फ्री शिकायत नम्बर 14405 पर भी शिकायत दर्ज कराया जा सकता है।
संबंधित खबरें
लोगों की समस्या सुनने व निराकरण करने का माध्यम है समाधान शिविर – राजस्व मंत्री श्री वर्मा
बलौदाबाजार, 22 मई 2025/sns/- सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत करमदा में बुधवार क़ो आयोजित समाधान शिविर में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1786 हितग्राहियों क़ो लाभान्वित किया गया। शिविर में 10 गांव के लोग शामिल हुए। कुल प्राप्त 2298 आवेदनों में 2276 […]
कलेक्टर डॉ. सिंह ने की आरबीसी 6-4 के तहत 03 मृत व्यक्तियों के वारिसों के लिए 12 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
मुंगेली , जून 2022// कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आरबीसी 6-4 के तहत विभिन्न कारणों से 03 मृत व्यक्तियों के वारिसों के लिए प्रति व्यक्ति चार लाख रूपये की मान से 12 लाख रूपये की राशि की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होने तहसील पथरिया के ग्राम रौनाकापा के श्रीमती लक्ष्मीन बाई की आग में […]
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 सितंबर को
जिले में 1 से 19 वर्ष के 1.33 लाख से अधिक बच्चों को एल्बेंडाजोल का सेवन कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश गौरेला पेंड्रा मरवाही, अगस्त 2022/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित […]


