छत्तीसगढ़

मतदान केंद्रों में जागरूकता हेतु प्रभारी अधिकारियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त को

मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु मतदान केन्द्रों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अंबिकापुर, अगस्त 2023
/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री नूतन कंवर ने बताया कि  जिले के अम्बिकापुर विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में मतदान केन्द्रों में सामान्य औसत से कम मतदान होने के कारण मतदान केंद्रों में जागरूकता हेतु सरगुजा के अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त संबंध में जिला पंचायत सभा कक्ष में 31 अगस्त 2023 को अपरान्ह 3ः00 बजे से बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बैठक में  मतदान केन्द्र का भ्रमण, कम मतदान होने का कारण मतदान केन्द्र क्षेत्रवासियों से,  बी.एल.ओ. से समन्वय स्थापित कर कारण जानना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने का सुझाव प्रस्तुत करना स्वीप गतिविधियों का आयोजन तथा अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त-

  मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु एवं स्वीप गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को मतदान केन्द्र प्रभारी नियुक्ति किया गया है। जारी आदेशानुसार मतदान केन्द्र क्रमांक 160 मनीपुर हेतु कार्यपालन अभियंता हाउसिंग बोर्ड श्री जी.पी. प्रजापति को, केन्द्र क्रमांक 30 एवं 35 भगवानपुर हेतु सहायक अभियंता हाउसिंग बोर्ड श्री अमरपाल सिंह को, केन्द्र क्रमांक 38 गांधीनगर हेतु उप अभियंता हाउसिंग बोर्ड सुश्री प्रियंका, केन्द्र क्रमांक 41 मुक्तिपारा हेतु सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री सीएल कोटटा, केन्द्र क्रमांक 42 महुआपारा अभियंता कार्यालय एवं 43 पटेलपारा हेतु सहायक अभियंता ग्रामीण विकास श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, केन्द्र क्रमांक 45 महुआपारा एवं 46 गोधनपुर-1 हेतु सहायक अभयंता ग्रामीण विकास विभाग श्री शितेन्द्र नाथ दुबे, केन्द्र क्रमांक 47 गोधनपुर-2 हेतु उप अभियंता ग्रामीण विकास विभाग श्री अजय कुमार पटेल, केन्द्र क्रमांक 49 प्रतापपुर नाका श्री करूणेश चन्द्र श्रीवास्तव सहायक कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा, केन्द्र क्रमांक 53 बौरीपारा हेतु कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा श्री दिनेश शर्मा, केन्द्र क्रमांक 59 जरहागढ़ बंगाली ग्राउण्ड एवं 60 जरहागढ़ जेला तालाब हेतु संयुक्त संचालक खेल श्री राम कुमार सिंह, केन्द्र क्रमांक 61थाना परिसर , 62 विश्वनाथ गली मायापुर क, 63 विश्वनाथगली मायापुर ख एवं 64 ठनगनपारा थाना परिसर हेतु उप संचालक मतस्तय पालन श्री सतीश कुमार अहिरवार, केन्द्र क्रमांक 66 चांदनी चौक हेतु सहायक अभियंता लोक निर्माण श्री नवल कुमार किशोर पटेल, केन्द्र क्रमांक 67 बौरीपारा 1 एवं 68 बौरीपारा 2 हेतु सहायक संचालक ग्राम एवंव नगर निवश्े श्री आरपी साहू, केन्द्र क्रमांक 69 केनाबांध हेतु नोडल अधिककारी जिला सहकारी बैंक श्री पीसी गुप्ता, केन्द्र क्रमांक 70 एवं 71 पुलिस लाईन हेतु उप संचालक उद्यान श्री अजय सिंह कुशवाहा, केन्द्र क्रमांक 72 डीसी रोड पुलिस लाईन हेतु जिला खेल अधिकारी श्री देवेन्द्र सिन्हा, केन्द्र क्रमांक 73 डीसी रोड हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जे.आर प्रधान, केन्द्र क्रमांक 74 देवगंज रोड स्कूल रोड एवं 75 विजय मार्ग चर्च रोड हेतु सहायक संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकीय श्री लव कुमार त्रिपाठी, केन्द्र क्रमांक 76 भटठी रोड एवं 77 स्कूल रोड मल्टीपरपज हेतु कार्यपालन अभियंता ग्रामीणी यांत्रिकी सेवा श्री आरपी कुटार, मतदान केन्द्र 78 केदारपुर मिशन अस्पताल एवं 79 मिशन चौक केदारपुर स्कूल हेतु कार्यपलन अभियंता सीजीएमएससी श्री डी परिहार, मतदान केन्द्र 80 मिशन चौक एवं 81 केदारपुर सहेली गली  सहायक अभियंता श्री एनएस धुव्र, मतदान केन्द्र 83 केदारपुर तिवारी बिल्डिंग हेतु सहायक आयुक्त श्री डीपी नागेश, मतदान केन्द्र 86 जोड़ा पीपल हेतु कार्यपालन अभियंता एनएच श्री नितेश तिवारी, मतदान केन्द्र 87 चोपड़ापारा  श्री एच एस नायक कार्यपालन अभियंता सेतू, मतदान केन्द्र 88 केदारपुर कार्यपालन अभियंता पीएजीएसवाय श्री यतेन्द्र शुक्ला, मतदान केन्द्र 89 नवापारा बारीपारा हेतु कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखो, मतदान केन्द्र 90 नवापारा ग्रामीण बैंक  श्री पीएस कुमार कार्यपालन अभिंयता सीएसपीडीसीएल, 92 फुन्दुलडिहारी पटेलपारा, 93 नवापारा, 94 टीसीपी एरिया श्री लाकेश मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, मतदान केन्द्र 95 स्कूलपारा श्री अनिल खलखो कार्यपालन अभियंता थर्मल पावर, मतदान केन्द्र 96 विशुनपुर श्री सतिश अहरवार उप संचालक मत्सय, मतदान केन्द्र 97 सोनी मोहल्ला नमना एवं 98 सियान सदन श्री बीपी सतनामी उप संचालक पशु चिकित्सा, 100 दत्ता कॉलोनी श्री गोपाल कृष्ण दुबे विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, मतदान केन्द्र 101 ऑफिसर्स कॉलोनी श्री पीएस दीवान उप संचालक कृषि, 102 देवीगंज रोड, श्री संजीव कुमार भारती बीआरसी, 105 खजूरपारा श्री मनीष पवार उप संचालक कृषि,107 बरेजपारा तालाब मोहल्ला श्री बीडी सिंह एबीईओ, 109 रसुलपुर श्री रूण विश्वकर्मा जिला विपणन अधिकारी, 111 पर्राडांड श्री रविन्द्र सोनी जिला खाद्य अधिकारी, 117 ब्रम्हपारा श्री विवेक साहू खनिज अधिकारी, 119 सतीपारा श्री विनायक पाण्डेय एसडीओ कृषि, 120 सिविल कोर्ट के पिछे श्री आर एल एक्का महाप्रंबंधक उद्योग, मतदान केन्द्र 121 सोनी मोहल्ला पानी टंकी 122, चित्रसेन मोहल्ला, 123 झंझटपारा एवं 124 मौल्वीबांध हेतु श्री पीके राबड़े पर्यावरण अधिकारी, 128 भट्ठापारा कुण्डला सिटी एवं 129 भट्ठापारा कुण्डला सिटी 2 हेतु श्री विवेक गुप्ता सहायक संचालक ग्रामोद्योग विभाग, 131 दर्रीपारा हेतु ललित पटेल जिला रोजगार अधिकारी एवं 146 गंगापुर स्कूल पारा हेतु जिला श्रमपदाधिकारी श्री नितेश विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *