छत्तीसगढ़

प्रयास विद्यालयों में केवल मेरिट के आधार पर मिल रहा प्रवेश

फर्जी फोन कॉल से रहें सतर्क

गलत सूचना पर अभिभावकगण न दें ध्यान कोरबा 28 अगस्त 2023/जिले में प्रयास आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 में प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। प्रवेश के संबंध में ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर लेकर उनके अभिभावकों को फोन करके उनके बच्चों को प्रयास विद्यालयों में प्रवेश कराने के एवज में राशि की मांग की जा रही है तथा उनके बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित कराने का दावा किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा ने इस संबंध में सभी पालकों को सूचित किया है कि ऐसी किसी भी फोन पर दी जा रही गलत सूचना पर ध्यान न दें, ना ही इनके झांसे में आकर कोई भी रकम अथवा राशि न दंे। ऐसे धोखाधड़ी करने वालों पर निकटस्थ थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा प्रवेश की प्रक्रिया के लिए पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रक्रिया अपनाई गई है। किसी को कोई भी आशंका होने पर विभाग के दूरभाष क्रमांक 0771-2263708 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *