बलौदाबाजार,25 अगस्त 2023/जल संसाधन विभाग बलौदाबाजार डिविजन में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री अनिल चंद्र राही का आज आकस्मिक निधन हो गया। निधन की समाचार मिलते ही अधिकारियों कर्मचारियों में दुःख की लहर छा गई। श्री राही का अंतिम संस्कार आज बिलासपुर में किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन बलौदाबाजार-भाटापारा की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री सोनकर उपस्थित रहे। इसके साथ मे जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में श्री राही को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने श्री राही के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किये हैं। उन्होनें कहा कि श्री राही बेहद कर्मठ,सहज एवं मिलनसार हंसमुख साथ ही अनुभवी अधिकारी थे। उनका इस तरह अचानक जाना हम सबको अवश्य प्रभावित करता है। कलेक्टर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना एवं सहानुभूति भी प्रकट की है। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के विभिन्न विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।