दुर्ग, अगस्त 2023/ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 एवं मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा द्वारा 22 अगस्त 2023 को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। उक्त बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे उपस्थित रहे। बैठक के दौरान निर्वाचन कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा की गयी। निर्वाचक / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अति संवेदनशील मानचित्रण (वलनरबिलिटी मैपिंग) तथा निर्वाचन के दौरान लॉ एंड ऑडर के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन कर बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान मतदान प्रतिशत में कमी के कारणों की पहचान कर स्वीप गतिविधियों के माध्मय से मतदान प्रतिशत बढ़ाने कहा गया। मतदान केन्द्रों में एएमएफ की सुविधा पूर्ण किये जाने व 18-19 वर्षु वर्ग के नवीन मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन करने को कहा गया। जिले में आयोग के निर्देशानुसार संचालित शत प्रतिशत पंजीयन एवं मतदान हेतु नववधु सम्मान की जानकारी ली गयी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान वाहनों की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई तथा वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। विधानसभा निर्वाचन हेतु आयोजित होने वाले प्रशिक्षणों के संबंध में जानकारी ली गयी तथा समयावधि में प्रशिक्षण कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। नवीन युवा मतदाताओं, वयोवृद्ध मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं तथा तृतीय लिंग मतदाताओं का निर्वाचन में शत प्रतिशत पंजीयन तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत नवाचार तथा इन समुदाय के लोगों को शामिल करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया।
संबंधित खबरें
समृद्ध आदिवासी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य कर रही शासन-उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल
हितग्राहियों को हुआ वन अधिकार पत्र वितरण, सांस्कृतिक दलों को दी गई सहायता राशिमेधावी छात्रों के साथ खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मानविश्व आदिवासी दिवस पर हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रमरायगढ़, 9 अगस्त 2023/ विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च […]
जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम में सभी अधिकारी रहें उपस्थित: कलेक्टर
*सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें अधिकारी* *निर्वाध रूप से बिजली आपूर्ति और शुद्ध पेय जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश* *कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक* गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत […]
मुख्यमंत्री ने सदगुरु कबीर साहेब मंदिर में किए दर्शन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज खरसिया के पंथश्री हुजूर मुकुन्दमणिनाम साहेब सत्संग भवन में स्थित सद्गुरु कबीर साहेब के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सद्गुरु कबीर साहेब का दर्शन कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल उपस्थित रहे।