कलेक्टर की अपील : सभी मतदाता शपथ में शामिल हो
मतदान केंद्रों के शिविर में भी होगा निर्वाचन कार्य
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 अगस्त 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 19 अगस्त शनिवार को मतदाता शपथ का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने जिले के सभी मतदाताओं को शपथ में शामिल होने की अपील की है। मतदान केंद्रों के शिविर में निर्वाचन कार्य भी होगा।
शिविर में नये मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए फार्म 6 भरा जाएगा। इस दौरान गांव और शहर के सभी 18 वर्ष के नये मतदाता और कोई ऐसे मतदाता भी जिनका नाम मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में अब तक नहीं जुड़ पाया है, वो भी फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना जुड़वा सकते हैं। किसी व्यक्ति के मृत्यु या अन्य कारणों से मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फार्म-7 भर सकते हैं। इसी प्रकार गांव में शादी होकर आए नई बहुओं के लिए या अन्य व्यक्ति के एक क्षेत्र से किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरण के लिए) और मतदाता परिचय पत्र के त्रुटि सुधार कार्य के लिए फार्म-8 भर सकते हैं।