प्रभारी मंत्री ने मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रभारी मंत्री ने स्वयं भी कराया स्वास्थ्य जांच
मुंगेली, अगस्त 2023// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरुप राज्य के नागरिकों के स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगातार बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरु रूद्र कुमार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम से मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मोबाइल मेडिकल यूनिट में आवश्यक उपकरण, चिकत्सक एवं लैब टेक्नीशियन, दवाई की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और अपना स्वास्थ्य जांच भी कराया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के लोगों को घर पहुंच स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना संचालित किया जा रहा है। इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं।
कलेक्टर श्री राहुल देव ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तृतीय चरण के तहत आज एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ किया गया। पूर्व में दो मोबाईल मेडिकल यूनिट संचालित है। इसे मिलाकर अब तीन हो जाएगी। उन्होंने बताया कि मुंगेली और लोरमी के लिए पहले एक ही मोबाइल मेडिकल यूनिट की सुविधा थी, जिसके माध्यम से प्रति माह 12-12 कैंप आयोजित किया जाता था। अब नई मोबाइल मेडिकल यूनिट मिलने से मुंगेली और लोरमी नगर में 24-24 कैंप लगाए जायेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट में 05 स्टाफ है, जिसमें 01 लैब टेक्नीशियन, 01 एमबीबीएस चिकित्सक, 01 फॉर्मिस्ट, 01 एएनएम शामिल है। 41 प्रकार की स्वास्थ्य जांच और 170 निःशुल्क दवाई की उपलब्धता है। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य स्लम योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट शहर के विभिन्न वार्डों एवं नगरीय निकायों में पहुंचेगी तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार करने में सहायक साबित होगी। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं आम नागरिक उपस्थित थे।