-विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांन्वित किया जायेगा
मोहला 08 अगस्त 2023। जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभांन्वित किया जायेगा। इसमें राजस्व विभाग के द्वारा 04 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र एवं 05 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र वितरित किया जायेगा। इसी प्रकार आदिवासी विभाग द्वारा 03 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र, पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को 07 लाख 80 हजार रूपये के भूमि सुधार कार्य एवं डबरी निर्माण का चेक, श्रम विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही 02 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना से लाभान्वित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को आयुष्मानकार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को जाल वितरण, कृषि विभाग द्वारा 02 हितग्राहियों को रागी पैकेट वितरण, 04 हितग्राहियों का नलकूप खनन की राशि एवं सहकारिता विभाग द्वारा 05 हितग्राहियों को कृषि ऋण वितरण का चेक वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति और संस्था को सम्मानित किया जायेगा। इसमें 66 वें राष्ट्र विद्यालयीन खेलों में तार गोला फेक में छ.ग. का प्रतिनिधित्व करने वाले शास.पो.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास अं.चौकी की कु. लिलेश्वरी माहला को सम्मानित किया जायेगा। इसी प्रकार भाला फेक में छ.ग. का प्रतिनिधित्व करने वाली शास.पो.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास अं.चौकी के कु. हेमिन सलामें, को बाधा दौड़ फेक में छ.ग. का प्रतिनिधित्व करने वाली शास.पो.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास अं.चौकी की कु. सुरेखा, को एकलव्य विद्यालय, नवोदय विद्यालय, जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना एवं सैनिक विद्यालय हेतु चयनित ग्राम बम्हनी विकास खण्ड मोहला के डामन लाल/सुरेश कुमार को कबड्डी राज्य स्तर पर युवा महोत्सव में प्रथम स्थान, लंबीकुद राज्य पर छत्तीसगढ़ आलंपिक प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को सम्मानित किया जायेगा।