कवर्धा, 01 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में जिले के नागरिकों से उनकी मांग, शिकायतों और समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री महोबे ने जन चौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी शासकीय योजनाओं का उचित क्रियान्वयन करने और आम लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आज जन चौपाल में सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर तरेगांव जंगल निवासी चैनबती ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि मेरे दाहिने हाथ में चोट आने के कारण टूट गई है। मेरा ईलाज कवर्धा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि ईलाज कराने में अत्याधिक खर्च हो रहा है। कलेक्टर श्री महोबे ने चैनबती की समस्या को संज्ञान में लिया। कलेक्टर ने तत्काल सिविल सर्जन को चैनबती के ईलाज के लिए निर्देशित किया। ग्राम भालुचुवा निवासी भारत जांगड़े दिव्यांग प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को हितग्राही को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। ग्राम धरमगढ़ निवासी बलीराम ने कब्जा दिलाने आवदेन दिया। कलेक्टर ने संबधित एसडीएम को जांच कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर राजस्व प्रकरणों के निराकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया तथा त्वरित निराकरण की मांग की। महोबे ने जन चौपाल में जिले के दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।