गौरेला पेंड्रा मरवाही, 22 जुलाई 2023/ आजीविका गतिविधियों के तहत जिले में सुगंधित एवं औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में मरवाही जनपद के ग्राम सेखवा, पथर्रा एवं मड़ई के स्व सहायता समूह की महिलाओं को शुक्रवार को महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम चुरकी का भ्रमण कराया गया जहां पर महिलाओं को लेमन ग्रास की खेती कैसे की जाय और इससे क्या लाभ होगा के बारे मे पुरी जानकारी दी गई। भ्रमण दल में 30 महिलाए शामिल थीं। भ्रमण का आयोजन छत्तीसगढ़ स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड से संबद्ध क्रिस्टल एजुकेशन सोसायटी द्वारा किया गया।महिलाओं को सुगंधित एवं औषधीय पौधों और लेमन ग्रास की मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी गई। महिलाओं को प्रति एकड़ कितना फायदा होगा इस बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही लेमन ग्रास तेल निकालने की मशीन के बारे में पूरी जानकारी दी गई। महिलाओं को यह भी बताया गया कि प्रति एकड़ न्यूनतम 60 हजार रूपए और अधिकतम 80 हजार रूपए से एक लाख रुपए तक महीने में कमाई कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री वन सम्पदा योजना के तहत जिले में किया जा रहा 37 लाख से अधिक वृक्षारोपण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया योजना का वर्चुअल शुभारंभ जगदलपुर, 21 मार्च 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वन संपदा योजना का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। बस्तर जिले में वन सम्पदा योजना के माध्यम से वर्ष 2023 हेतु रोपण के लिए 2083 हितग्राहियों के द्वारा 4694 […]
राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत भू-अधिग्रहित प्रभावितों के मुआवजा वितरण के लिए गांवों मे होगा शिविर का आयोजन
जिले के 27 गांवों में 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक लगेंगे शिविरकोरबा, नवंबर 2022/कलेक्टर श्री संजीव झा ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत सड़क निर्माण के लिए भू-अधिग्रहित प्रभावित परिवारों को राहत दिलाने के लिए विशेष पहल की है। उन्होने भू-अधिग्रहित प्रभावितों को मुआवजा वितरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये है। शिविर के […]
हरेली के मौके पर हर घर कम से कम एक पौधा लगाने मुख्यमंत्री की अपील, प्रदेश के हर गांव में पौधरोपण के इच्छुक लोगों को वन विभाग से दिये जाएंगे पौधे
प्रदेश को हरा-भरा बनाने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों को पौधे उपलब्ध कराने दिये निर्देश इच्छुक लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे पौधे पौधरोपण करें और हैशटैग # हरियर _हरेली के साथ करें सोशल मीडिया में अपलोड हरेली तिहार है हरियाली का और हरियाली ही तो श्रृंगार है हमारी छत्तीसगढ़ महतारी का हैशटैग # […]