कलेक्टर ने ली जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक
निविदाकारों के कार्यों की सराहना कर शेष कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश
जगदलपुर, 21 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने गुरुवार को कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए ग्रामीण इलाकों में पेयजल सुलभता के इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्यों को मिशन मोड पर सर्वोच्च प्राथमिकता देकर कार्यों को पूर्ण करने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के निविदाकारों द्वारा अब तक किए गए कार्यो की सराहना करते हुए शेष कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि शासन द्वारा लक्षित समय-सीमा में कार्य को सम्पादन करने के लिए प्रत्येक सप्ताह कार्यों की समीक्षा कर निविदा के संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं, आवश्यकता के आधार पर कुछ जगहों में रिटेंडर की प्रक्रिया की गई ताकि कार्यों को प्रगति देते हुए तय समय-सीमा में पूर्ण करवाया जा सके।
कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से तकनीकी मापदंडों के अनुरूप निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा में हासिल करने के लिए कार्यादेश के साथ ही कार्य को शुरू करें और तेजी के साथ संचालित कर अद्यतन प्रगति लायें। उन्होंने इस दिशा में प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु कार्य को सतत जारी रखने के निर्देश दिये। वहीं पाईप लाईन विस्तार, सिविल वर्क के कार्यों को स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर पूरा करने कहा। कलेक्टर ने अंदरूनी इलाके के गांवों में कार्यों को पूर्ण करने के लिये ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में जल जीवन मिशन के तहत 614 गांवों में कार्य किया जाना है जिसमें लगभग 45 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्य को विभाग द्वारा जल्द पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जगदीश कुमार सहित विभाग के सभी एसडीओ, सब इंजीनियर और निविदाकार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।