छत्तीसगढ़

विधानसभा क्षेत्र साजा एवं भिलाई में विकास कार्यों हेतु 34 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति

दुर्ग 19 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा 10 निर्माण कार्याे के लिए 34 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत विधायक साजा श्री रविन्द्र चौबे द्वारा अनुशंसित विधानसभा साजा हेतु 24 लाख रूपए के 7 विकास कार्य एवं विधायक भिलाई श्री देवेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित विधानसभा क्षेत्र भिलाई हेतु 10 लाख 99 हजार रूपए के 3 विकास कार्य शामिल है।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड धमधा अंतर्गत विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत चिखला शीतला मंदिर के भवन निर्माण हेतु 5 लाख, ग्रा.पं. पथरिया (डोमा) शीतला मंदिर के पास भवन निर्माण हेतु 4 लाख, ग्रा.पं. टेमरी शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख, ग्रा.पं. पगबंधी कलार पारा में भवन में शेड निर्माण हेतु 2 लाख, ग्रा.पं. परसकोल सतनामी पारा घासीदास मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख, ग्रा.पं. टेकापार मरार पारा में बोर में मोटर पंप फिटिंग कार्य हेतु 2 लाख एवं ग्रा.पं. सेमरिया (लिटिया) शीतला मंदिर के पास कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
इसी प्रकार विकास खण्ड दुर्ग अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भिलाई के वार्ड क्रमांक 52 सेक्टर 3 सड़क 1 शिव मंदिर के पास सार्वजनिक भवन निर्माण हेतु 3 लाख, वार्ड क्र. 55 सेक्टर 2 भिलाई नगर स्थित सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख एवं वार्ड क्र. 55 सड़क 14 में सामुदायिक मंच निर्माण व रेलिंग लगाने के कार्य हेतु 2 लाख 99 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *