छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जिला पशु चिकित्सालय का किया निरीक्षण

  • जिला पशु चिकित्सालय मेें 20 लाख रूपए की लागत से बनेगा ऑपरेशन थियेटर
  • पशु चिकित्सालय में अच्छी व्यवस्था, साफ-सफाई एवं नस्ती संधारण की प्रशंसा की
    राजनांदगांव 17 जुलाई 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज हरेली तिहार के अवसर पर जिला पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां 20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले ऑपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां औषधि कक्ष, बाह्यरोगी कक्ष, भण्डार कक्ष, वैक्सीन का अवलोकन किया। उन्होंंने जिला पशु चिकित्सालय में व्यवस्थित कार्यालय, साफ-सफाई एवं नस्ती के संधारण को देखकर प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि पशु चिकित्सा के लिए इसी तरह प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करते रहें। उन्होंने शासन की सुराजी गांव योजना के तहत गौठानों में पशुओं के वैक्सीनेशन एवं पशु चिकित्सा के लिए लगाए जा रहे शिविर के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान पशु रोग अन्वेषण प्रयोगशाला का भी मुआयना किया तथा वहां आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. शैलेन्द्र खरे, प्रभारी अधिकारी जिला पशु चिकित्सालय डॉ. रजनीश अग्रवाल, डॉ. स्मिता , डॉ. प्रतिभा भोंसले, डॉ. तरूण रामटेके, डॉ. सुनील त्रिपाठी, एवीएफओ श्री उत्तम कुमार फादियाल, श्री दिलीप कुमार पात्रे, श्री शत्रुघ्न यादव, श्रीमती प्रेमलता कोसारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *