बलौदाबाजार, जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एस. आई.एस. इंडिया कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर के द्वारा जनपद स्तर पर प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। 21 जुलाई को जनपद पंचायत कसडोल, 24 जुलाई जनपद पंचायत पलारी, 25 जुलाई जनपद पंचायत सिमगा, 26 जुलाई जनपद पंचायत भाटापारा, 27 जुलाई जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं 28 जुलाई को आई.टी.आई., महाविद्यालय बलौदाबाजार में प्रातः 10 से 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी हेतु श्री एस.के.राव मोबाईल नम्बर 93993-83132 पर संपर्क कर सकते है।