छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पथरिया में राशन कार्डधारियों के ई-केवायसी कार्य का किया निरीक्षण

31 जुलाई तक शत-प्रतिशत कार्डधारियों का ई-केवाईसी पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुंगेली, जुलाई 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज नगर पंचायत पथरिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ई-केवाईसी कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली और स्वयं वहां उपस्थित कई हितग्राहियों का राशनकार्ड नंबर और आधार नंबर पीओएस मशीन में एंट्री कर ई-केवाईसी किया। बता दें कि शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक समस्त राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किया जाना है। कलेक्टर ने उक्त तिथि तक अभियान चलाकर जिले के सभी पात्र हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय उचित मूल्य की दुकान में खाद्यान्न भंडारण और वितरण के संबंध में भी जानकारी ली तथा अपने समक्ष हितग्राहियों को पात्रतानुसार राशन का वितरण भी कराया।
कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को अपने अधीनस्थ वाले समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां खाद्यान्न सामाग्रियों की गुणवत्ता व संधारित पंजियों का अवलोकन भी किया और राशनकार्डधारी परिवारों की संख्या व अलग-अलग रंग के राशन कार्ड में हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न की मात्रा की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद हितग्राहियों से पूछा कि उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त करने के दौरान कोई असुविधा तो नहीं हो रही है। हितग्राहियों ने बताया कि समय पर खाद्यान्न सामग्री मिल रहा है। कलेक्टर ने हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा आयुष्मान कार्डधारक को चिन्हांकित अस्पतालों में प्रतिवर्ष 05 लाख रुपए तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सभी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाएं। कलेक्टर ने एसडीएम पथरिया को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *