छत्तीसगढ़

अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित किसान संगोष्ठी में हुई शामिल

  • किसान स्थानीय जलवायु के अनुरूप गुणवत्तायुक्त बीजों का करें उपयोग
  • इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय मंडी के माध्यम से किसानों की उपज का बेहतर कीमत दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के संबंध में हुई चर्चा
  • रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने की दिशा में किया जाएगा कार्य
    राजनांदगांव 06 जुलाई 2023। अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी आज कृषि विज्ञान केन्द्र सुरगी में आयोजित किसान संगोष्ठी में शामिल हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री डोमन सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड भारत शासन डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के माध्यम से किसानों को वाजिब कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान बीज का उत्पादन बढ़ाकर उसका फायदा ले सकते हैं। इसकी मार्केटिंग से बहुत लाभ है। बीज उत्पादन के साथ ही पैकेजिंग एवं मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि दलहन, तिलहन एवं उद्यानिकी फसलों तथा हल्दी, अरबी, तुअर के बीज प्रमाणिक है। जिसमें किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। किसान अपने बीजों का प्रमाणीकरण करा सकते हैं। सीड लाईसेंस के लिए डीलरशिप ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीज उद्योग के व्यापक कार्य हंै और इसमें विस्तार की असीम संभावनाएं है। उन्होंने बताया कि स्थानीय जलवायु के अनुरूप बीजों का उपयोग किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में सामान्यत: केले के रेड लेडी वेरायटी के अच्छे परिणाम हैं। जिसमें अधिक उत्पादन किसानों को मिला है। बैंगलोर में केले की अन्य दो किस्में ईजाद की गई है। उन्होंने कहा कि अभी पशु चारे की बहुत अधिक डिमांड है। स्थानीय स्तर पर इसकी खेती करके पशुओं को चारे के लिए दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक राष्ट्रीय मंडी स्थापित किया गया है और किसानों की उपज का बेहतर कीमत दिलाने के लिए कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन किया गया है और इसके अंतर्गत लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एफपीओ से जुड़े सभी किसानों से बातचीत की। किसानों ने उनसे अपनी अनुभव साझा किए। किसानों ने बताया कि रखिया बड़ी का आर्डर मिला है। वहीं 30 टन विष्णुभोग चावल की बिक्री भी हुई है। उन्होंने कहा कि र्ई-नाम में किसानों को उनकी उपज की बिक्री के लिए एक बेहतर बाजार मिल रहा है और कोचियों व बिचौलियों से दूर रहते हुए वह अपने उत्पाद की बिक्री कर रहे हैं।
    कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के माध्यम से अधोसंरचना विकसित की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर लघु उद्यम को बढ़ावा देते हुए कार्य किया जा रहा है। रीपा में अच्छा कार्य करने वाले एफपीओ को कार्य का अवसर प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए जिले में हरसंभव कार्य किये जा रहे हैं। शासन की विभिन्न योजनाओं से जिले के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। वरिष्ठ महाप्रबंधक राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड नई दिल्ली श्री कुलदीप सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया कि राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा ज्वार, धान, बाजरा, दलहन, तिलहन के गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। यह बीज ऑनलाईन खरीदी के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीज उत्पादन, बीज के प्रकार, उद्यानिकी फसलों के लिए बीज, नई एवं उन्नत प्रजातियों के संंबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रक्षेप प्रबंधक एनएससी रायपुर डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि निजी कंपनी की तुलना में राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड द्वारा किसानों को बीज खरीदी में फायदा मिल रहा है। उन्होंने मार्केटिंग, एफपीओ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केन्द्र प्रमुख श्री आरके स्वर्णकार सहित अन्य अधिकारी एवं एफपीओ के किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विषयवस्तु विशेषज्ञ उद्यानिकी डॉ. गुंजन झा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *