हितग्राहियों के खोले गए बैंक खाता, बनाए गए आधार व आयुष्मान कार्ड सुकमा 05 जुलाई 2023/ स्वामी आत्मानंद विद्यालय कोटा में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खण्डपीठ के द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और जिला प्रशासन सुकमा के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग, आदिवासी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रर्दशनी लगाई गई थी।
शिविर में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की खंडपीठ में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह ने विभागीय प्रर्दशनी का अवलोकन कर बस्तर के परंपरा और संस्कृति की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी में स्थित देवगुड़ी की पूजा अर्चना की। उन्होंने आगनबाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली कोदो कुटकी और रागी जैसे स्थानीय उत्पाद की प्रशंसा की। साथ ही गर्भवती महिलाओं को गोद भराई की रस्म अदा कर उपहार भेट की। उन्होंने पीड़ितों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने कहा। साथ ही उन्होंने बाल अधिकारों व उनके उल्लघंन पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी।
श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य श्रीमती संगीता गजभिये, सीईओ जिला पंचायत श्री डीएन कश्यप के समक्ष विभिन्न मामलों के 366 प्रकरण रखे गए। जिनमें राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य मामले शामिल है। शिविर में श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह ने बाल अधिकारों के उल्लंघन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित विभिन्न मामलों के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। शिविर में हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाए गए साथ ही बैंक खाता भी खोले गए। इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोंटा श्री सुन्नम नागेश, अध्यक्ष नगर पंचायत कोंटा श्रीमती मौसम जया, एसडीएम कोंटा श्री श्रीकांत कोर्राम सहित जनप्रतिनिधिगण व जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।