*आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग बनने तक नहीं किया जाएगा मिट्टी पटाई का कार्य*
*कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने संज्ञान में लेकर ली बैठक और कराया स्थल निरीक्षण*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 जुलाई 2023/ ग्राम धनगवां से ग्राम नेवरी नवापारा जाने वाले मार्ग पर नवीन रेल लाइन बिछाने के लिए मिट्टी कार्य प्रगति पर है। इस मार्ग पर ग्रामवासियों द्वारा पुलिया प्रस्ताव की मांग की गई है। यह मामला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के संज्ञान में आने पर उन्होंने संबंधित कंपनी के साथ बैठक कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और स्थल निरीक्षण कराया।
इस संबंध में इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के जनरल मैनेजर एस एम मुर्तजा ने बताया है कि ग्राम धनगवां से ग्राम नेवरी नवापारा जाने वाले मार्ग में रेल लाइन निर्माण किया जाना है, जिसके लिए मिट्टी कार्य (अर्थवर्क) रेल लाइन बिछाने के लिए कार्य प्रगति पर है। ग्राम वासियों द्वारा इस कार्य मार्ग पर पुलिया प्रस्ताव की मांग की गयी है। इस विषय पर 27 जून 2023 को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के जनरल मैनेजर सी-1, पेंड्रा और जिला कलेक्टर गौरेला-पेन्ड्रा मरवाही की संयुक्त बैठक हुई। जनरल मैनेजर ने स्पष्ट किया गया कि जिस मार्ग पर ग्रामवासी पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, उस मार्ग से धनगवा रेल्वे स्टेशन (प्रस्तावित) के प्लेटफार्म निर्माण कार्य किया जाना है। ग्रामवासियों के आवागमन एवं जनसंख्या की दृष्टि से पूर्व में ही मार्ग के बाएं और 560m एवं दाएँ ओर 590m पर पुल निर्माण कार्य किया जा चुका है। इसके अलावा पानी निकासी के लिए 3 पुलिया निर्माण की जा चुकी है एवं एक पुलिया जो की बाएँ और 220m दूरी पर है जिसका उपयोग बारिश उपरान्त आवागमन के लिए किया जा सकता है।
जनरल मैनेजर ने बताया कि बैठक में ग्राम धनगवां से ग्राम नेवरी नवापारा जाने वाले मार्ग से एक वैकल्पिक मार्ग निर्माण करने की बात कही गई है, जो कि बाए और 560m दूरी पर बने पुल को जोड़ेगी एवं दूसरी तरफ स्टेशन पहुँच मार्ग प्रस्तावित है, जिससे आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी एवं जब तक यह मार्ग निर्माण कार्य नहीं होगा तब तक मौजूदा मार्ग में कोई मिट्टी पटाई का कार्य नहीं किया जायेगा। हमारी उपस्थिति आम जन सुविधा के लिए तत्पर है और आगे भी समस्याओं के समाधान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि 27 जून 2023 को मौका स्थल पर नायब तहसीलदार, ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधि एवं इरकॉन द्वारा स्थल निरिक्षण भी किया गया, जिसमें मौजूदा मार्ग पर कोई मिट्टी पटाई कार्य नहीं देखा गया एवं मार्ग अपने मूल स्वरूप में है।