छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, 28 जून 2023। प्रयास आवासीय विद्यालय योजना छत्तीसगढ़ शासन की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित जिले एवं आदिवासी क्षेत्र योजना में स्थित शासकीय, अशासकीय शालाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियां को उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान करते हुए विद्यार्थियां को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रारंभ से ही विशेष कोचिंग के माध्यम से तैयार कर सक्षम बनाया जाता है। इन प्रयास आवासीय विद्यालयों से प्रत्येक वर्ष काफी मात्रा में विद्यार्थी चयनित होकर उच्च संस्थानों में प्रवेशित होते है।
संयुक्त कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में 09 प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 121 सीट रिक्त है। इन रिक्त सीटो पर प्रवेश एक प्राक्चयन परीक्षा लेटरल एन्ट्री के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र कक्षा 10 वीं स्तर का होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

प्रवेश के संबंध में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तिथियां

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि 27 जून, ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 06 जुलाई 2023 (रात्रि 12.00 बजे तक), ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 07, 08, 09 जुलाई 2023 (रात्रि 12.00 बजे तक), प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा की तिथि 16 जुलाई 2023 रविवार (़प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक) है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीयव वेबसाइट एवं कार्यालय के सूचना पटल पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *