राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा किया जा रहा आयोजन
जगदलपुर, 27 जून 2023/ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों एवं उनका समाधान के उद्देश्य से 04 जुलाई 2023 को 09 बजे से जनपद पंचायत, प्रशिक्षण भवन विकासखण्ड तोकापाल में बेंच का आयोजन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के बाल अधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आपकी शिकायतें है तो आयोग की बेंच के समक्ष कोई भी व्यक्ति जैसे बच्चे, बच्चों के माता-पिता, अभिभावक, कार्यवाहक या अन्य कोई व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यालय, कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई नयापारा, एकीकृत बाल विकास परियोजना ( दरभा, तोकापाल, बकावण्ड 01 व 02, लोहण्डीगुड़ा, जगदलपुर शहरी व ग्रामीण, बास्तानार एवं बस्तर) में संपर्क किया जा सकता है।