कवर्धा, 27 जून 2023। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की प्रथम बैठक अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन की अध्यक्षता में 28 जून बुधवार को सुबह 11 बजे आयोजित है। बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत पूर्ण आवेदन प्रस्तुत करने वाले हितग्राहियों का साक्षात्कार लिया जाएगा एवं साक्षात्कार उपरांत अनुमोदित प्रकरण स्वीकृति के लिए संबंधित बैंकों को प्रेषित किए जाएंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने जिले के समस्त हितग्राही जिन्होने वर्तमान में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत किया है वे 28 जून को सुबह 10 बजे कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम में साक्षात्कार के लिए उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते है।