छत्तीसगढ़

खरसिया रेलवे ओव्हर ब्रिज ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के लिए कलेक्टर ने शासन को लिखा पत्र

टेंडर स्वीकृति के बाद भी ठेकेदार ने काम नहीं किया शुरू, कड़ी कार्यवाही की तैयारी
रायगढ़, 16 जून 2023/ रायगढ़ के खरसिया यार्ड के पास रेलवे यार्ड पर यातायात की सुगमता की दृष्टि से ओव्हर ब्रिज बनाया जाना है। उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल के विशेष प्रयासों से 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस ओव्हर ब्रिज का निर्माण स्वीकृत हुआ है। टी शेप में बनने वाले इस ओव्हर ब्रिज से शहर के भीतर यातायात व्यवस्थित हो सकेगा तथा शहर के भीतर रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। शासन से निर्माण कार्य की स्वीकृति पश्चात कार्यवाही शुरू की गई। किन्तु टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात भी ठेकेदार द्वारा अब तक काम शुरू नहीं किया गया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने ठेकेदार के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।
            गौरतलब है कि ओव्हर ब्रिज निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत टेंडर जारी किया गया। जिसमें 6 ठेकेदारों ने भाग लिया और उन 6 में से न्यूनतम निविदाकार के रूप में ठेकेदार श्री सुरेश कुमार अग्रवाल, लोरमी की निविदा स्वीकृत की गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर ठेकेदार श्री सुरेश कुमार अग्रवाल को अनुबंध करने के लिए 31 मई 2023 को स्वीकृति पत्र जारी किया गया। किन्तु ठेकेदार द्वारा जनहित के इस काम के प्रति लापरवाही बरतने तथा समयावधि बीतने के पश्चात भी न तो अनुबंध करने और न ही काम शुरू करने में किसी प्रकार की रूचि दिखाई गई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने ठेकेदार सुरेश कुमार अग्रवाल के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के लिए सचिव, लोक निर्माण विभाग छ.ग.शासन को पत्र लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *