छत्तीसगढ़

अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक सम्पन्न

मुंगेली, जून 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज निर्बाध रूप से चलना चाहिए। सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। जिसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जनदर्शन सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनका बोनस राशि तकनीकी समस्या के वजह से नहीं मिला है, उसका शीघ्र निराकरण करते हुए संबंधित किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बता दें जिले में 74 ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में तकनीकी समस्या के वजह से योजना की राशि अंतरित नहीं हो पाया है, जिसे कलेक्टर में गंभीरता से लिया और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिले के ऐसे किसान जिनका खाता सत्यापन नहीं हुआ है, उसे भी यथाशीघ्र कराएं।

प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक मुख्यालयों में होगा समाधान शिविर का आयोजन

           कलेक्टर ने कहा कि 19 जून से प्रत्येक सोमवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु सभी एसडीएम तैयारी सुनिश्चित करें। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का ब्लाक स्तर में ही निराकरण करना है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अंतर्गत राशि वितरण की जानकारी ली और कहा कि जनपद सीईओ और सीएमओ राशि वितरण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
       कलेक्टर ने चिटफंड के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और कहा कि पीड़ितों को राशि वापस दिलाने में तेजी लाएं। उन्होंने मुआवजा के प्रकरणों का भी युद्ध स्तर पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में मुख्यालय से गांवो का संपर्क नहीं कटना चाहिए। एटीआर क्षेत्र में विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने किसानों को खाद, बीज वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि यदि समिति प्रबंधक हड़ताल में है, तो वैकल्पिक व्यवस्था कर किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिए क्लस्टर स्तर पर किसान चैपाल का भी सुझाव दिए।

बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें

         कलेक्टर ने कहा कि जिले में अघोषित रूप से बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने नवीन शिक्षा सत्र में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की जानकारी ली और कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा सभी जर्जर शाला, छात्रावासों का मरम्मत व रंगरोगन कार्य शीघ्र करा लें। उन्होंने जिले में सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि सड़कों के मरम्मत व नवीनीकरण कार्य के लिए पर्याप्त राशि विभागों को दिए गए है। सभी एसडीएम इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य कराएं।
         कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि सभी एसडीएम एसडीओपी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। आपराधिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ व विवादित पोस्ट करने वालों पर भी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

शासन द्वारा अस्थायी निर्देश के अनुसार आय-जाति प्रमाण पत्र जारी करें

            कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में शासकीय सेवाओं में भर्ती एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस हेतु शासन द्वारा अस्थायी निर्देश के अनुसार आय जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। कोई भी विद्यार्थी अथवा युवक-युवतियां आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं चाहिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
       कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सी-मार्ट, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गढ़ कलेवा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर जिला स्तरीय भर्ती की जानकारी ली और कहा कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, तीनों अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *