छत्तीसगढ़

जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का शिविर का हुआ आयोजन

प्रशिक्षण शिविर में 650 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

कवर्धा, 06 जून 2023। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर चारो विकासखण्ड में किया गया। जिसके अंतर्गत विकासखंड बोड़ला अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहझरी में 30 मई, पंडरिया नवापारा पाण्डातराई में 31 मई, कवर्धा के ग्राम पंचायत बिरकोना में 01 जून और सहसपुर लोहारा, के ग्राम पंचायत सूरजपुरा वन में 02 जनू को ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में हॉकी, बॉलबैडमिंटन, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी, कराते, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल, क्रिकेट प्रशिक्षक द्वारा खिलाड़ियों को सुबह-शाम प्रशिक्षण दिया गया।
जिले के छिरपानी खेल मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिवर के समापन अवसर में मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, पाषर्द श्री सुनील साहू ने बेस्ट प्लेयर व्हॉलीबॉल सार्थक तम्बोली, प्रिंसी पनागर, हैण्डबॉल विनय माली, श्रद्धा निर्मलकर, फुटबॉल सक्षम महोबिया, खुसबू बर्वे, एथलेटिक्स छोटी मेहरा, बेसबॉल पंकज मेरावी, कृष, साफ्टबॉल रविन्द्र साहू, कविता सिन्हा, हॉकी ओम, विधि, बॉलबैडमिंटन आस्था, खुशी, कराते कु. अम्शरा पवार, अयान शेख को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कुमार गुप्ता भी शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री वसीम रजा कुरौशी, श्री अविनाश चौहान, श्री साजिद खान, श्री कुमार चन्द्रवंशी, श्री गनी खान, श्री मनीष निषाद, चन्द्रीका वर्मा, श्री राजा जोशी, श्री राकेश चन्द्रवंशी, श्री संतोष चन्द्रवंशी का सहयोग रहा। विकासखण्ड एवं जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *