छत्तीसगढ़

*ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच हेतु कलेक्टर ने ली राजनैतिक दलों की बैठक*

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मई 2023/  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के दौरान राजनैतिक दलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियांका ऋषि महोबिया ने आज  जिला कार्यालय में बैठक ली। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को एफएलसी 10 जून से 15 जून 2023 तक प्रतिदिन समय सवेरे 9 बजे से शाम 7 बजे तक वेयर हाउस शासकीय गुरुकुल विद्यालय पेण्ड्रारोड में आयोजित होने की जानकारी दी गई। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनो की एफएलसीके लिये जीपीएम जिले को 8 इंजीनियरो की सूची प्राप्त हुई है। सम्पूर्ण एफएलसी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार कराई जानी है। एफएलसी के दौरान उपस्थित होने वाले राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष द्वारा जारी पहचान पत्र के साथ स्वयं अथवा प्रतिनिधि उपस्थित होंगें। एफएलसी के दौरान किसी भी प्रकार के इलेट्रानिक उपकरण (मोबाईल, इलेक्ट्रानिक वॉच, कैमरा, इत्यादि) प्रतिबंधित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण दिनांक 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में होने के संबंध में नवीन मतदाताओं का 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में दिनांक 2 अगस्त 2023 से 01 अक्टूबर 2023 तक किया जाना है। नाम जोडने हेतु बीएलओ द्वारा घर घर जाकर दिनांक 25 मई 2023 से 23 जून 2023 तक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की सूची राजनैतिक दलों से मांगी गई। मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण दिनांक 24 जून 2023 से 24 जुलाई 2023 तक नवीन मतदान केन्द्रों एवं मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन का प्रस्ताव प्राप्त किया जायेगा। नवीन मतदाता एवं नाम विलोपन अथवा किसी भी प्रकार के सुधार हेतु ऑनलाईन वोटर सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *