छत्तीसगढ़

*अमृत सरोवर अभियान के तहत गाता तालाब कुदरी का उन्नयन होने से ग्रामीणों को मिली सुविधा*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, जून 2023/ आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रारंभ किए गए अमृत सरोवर अभियान के तहत गाता तालाब कुदरी का उन्नयन होने से ग्रामीणों को सुविधा मिल रही है। गौरेला विकासखंड के ग्राम पंचायत कुदरी में मनरेगा के तहत 12 लाख 76 हजार रुपए की लागत से गाता तालाब का उन्नयन किया गया है। उन्नयन कार्य 1 जुलाई 2022 से प्रारंभ होकर 28 फरवरी 2023 को पूर्ण हुआ। इस कार्य से 3 हजार 718 मानव दिवस सृजित हुआ। उन्नयन कार्य में लगभग 4 हजार 700 घन मीटर मिट्टी का गाद निकाला गया। गाद की सफाई होने से लगभग 21 हजार 500 घन मीटर जल का भराव अतिरिक्त किया जा सकेगा, जो पूर्व वर्ष की तुलना में 8 हजार 500 घन मीटर अतिरिक्त होगा। सरोवर का संपूर्ण प्रयोग ग्राम वासियो द्वारा निस्तारी एवं सामाजिक प्रयोजनों में किया जा सकेगा। तालाब के मेंढ पर 300 वर्ग मीटर पेवर ब्लाक रोड का निर्माण सौंदर्यीकरण के रूप में किया गया है। साथ ही सामाजिक कार्य एवं पर्यटन की दृष्टि से 12 नग आरसीसी टेबी प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है, इससे लोगों को बैठने की सुविधा मिलेगी। आगामी वर्षा ऋतु में तालाब के चारो तरफ के मेढ़ एवं आसपास आंवला, आम, नीम, पीपल, बरगद आदि के लगभग 100 पौधे रोपित किये जायेगें, इससे मेंढ की मृदा संरक्षण के साथ चारों तरफ छांव मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *