छत्तीसगढ़

जल संरक्षण पर किया गया वेबीनार का आयोजन

कवर्धा, 01 जून 2023। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के नेतृत्व में ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से कबीरधाम जिले के सभी युवा मंडल के सदस्यों को जोड़कर जल संरक्षण को लेकर परिचर्चा किया गया। इस परिचर्चा में वक्ता के रूप में श्री प्रशांत शर्मा शामिल हुए। उन्होंने सभी युवाओं को जल संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया ।
उन्होंने भूमिगत जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा जैसे कृत्रिम पुनर्भरण, ड्रिप सिंचाई जिसमें 80 प्रतिशत जल बचता है, छिड़काव सिंचाई 50 से 70 प्रतिशत जल बचता है। नदियों का जोड़ना ,फसलों का चयन, प्रति वाष्प उत्सर्जन का उपयोग, ऐसे अनेक विधि है भूमिगत जल संरक्षण करने का, दूसरा पानी का पुनर्चक्रण कर जल को संरक्षित किया जा सकता है। जैसे औद्योगिक और घरेलू उपयोग से निकलने वाले अवशिष्ट जल को पुनः चक्रण कर उचित उपचार के पश्चात सिंचाई एवं औद्योगिक या नगर निगम के माध्यम से पुनः प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मकानों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण होना सुनिश्चित करें और प्रत्येक लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक करें जल के महत्व को समझाएं जल है तो कल है जल संरक्षण अति आवश्यक है। ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से सभी युवाओं को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। जिसका सफल संचालन राष्ट्रीय स्वयं सेविका कीर्ति चंद्रवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *