छत्तीसगढ़

पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति: बैंक खाता आधार सीडिंग व एनपीसीआई मेपिंग 24 मई तक और संस्था एवं पाठ्यक्रम में परिवर्तन 25 मई तक

मुंगेली, मई 2023// अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जिनका बैंक खाता में आधार सीडिंग व एनपीसीआई मेपिंग चालू नहीं है, वे आधार सीडिंग व एनपीसीआई मेपिंग चालू 24 मई तक बैंक शाखा में जाकर करा लें, जिससे छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान उनके खाते में हो सके। इसके साथ ही एचटीटीपीः//पोस्टमैट्रिक-स्कालरशीप.सीजी.एनआईसी.इन पर वर्ष 2022-23 में छात्रवृत्ति हेतु पंजीकृत विद्यार्थी संस्था व पाठ्यक्रम में परिवर्तन करना चाहते हैं, वे 25 मई तक परिवर्तन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *