बीजापुर 18 मई 2023- वर्ष 2022-23 ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अर्न्तगत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा डीबीटी के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना अर्न्तगत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार सीडींग एवं एनपीसीआई मैपिंग इनेबल होने के पश्चात ही विद्यार्थियों के खाते मे छात्रवृत्ति की राशि हस्तानांतरित होगी। बिना बैंक खाता आधार सीडींग के छात्रों के बैंक खाते मे छात्रवृत्ति राशि भुगतान हो पाना संभव नही है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर द्वारा जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्नीक कालेज इत्यादि के प्राचार्यो, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनके अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन किया गया है। उनको सूचित कर 24 मई तक अपने बैंक शाखा में जाकर अनिवार्य रूप से बैंक खाते को आधार से सीडींग कराने एवं एनपीसीआई मैपिंग भी इनेबल कराने को कहा गया है। ताकि छात्रवृत्ति की राशि खाते में हस्तानांतरित की जा सके। बैंक खाता क्रमांक को विद्यार्थियों के द्वारा आधार से सीडींग नहीं कराने की स्थिति में छात्रवृति से वंचित होने पर छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित बीजापुर 18 मई 2023- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसमें पदवार कार्यालय दिवस में पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पंजीयन, पात्र, अपात्र सूची प्रकाशन दावा आपत्ति एवं निराकरण तथा कौशल परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु नियम एवं शर्ते आवेदन का प्रारूप एवं आवेदन से संबंधित विस्तृत विवरण कार्यालय के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.inमें देखी जा सकती है।
अजा, अजजा एवं अपिव पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2022-23 के विद्यार्थियों का संस्था, पाठ्यक्रम तथा दोनो में परिवर्तन की सुविधा पोर्टल पर उपलब्धआवेदन की अंतिम तिथि 25 मई 2023 निर्धारित
बीजापुर 18 मई 2023- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कॉलेज स्तर का पंजीयन/स्वीकृत एवं भुगतान विभागीय पोर्टल http://postmatric-scholarship.cg.nic.in के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में ऐसे विद्यार्थी जो संस्था परिवर्तन, पाठ्यक्रम परिवर्तन तथा संस्था एवं पाठ्यक्रम दोनो परिवर्तन करना चाहते है। भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखने वाले एसे विद्यार्थियों को पोर्टल पर सुविधा दी गई है। विभाग द्वारा 25 मई 2023 तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिसके लिए संबंधित विद्यार्थी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक सी-14 छात्रवृत्ति शाखा में 25 मई तक आवेदन कर सकते है।
कलेक्टर ने भैरमगढ़ एवं बीजापुर ब्लाक में संचालित विकास कार्यो का जायजा लियामौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बीजापुर 18 मई 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने भैरमगढ़ ब्लाक में संचालित विकास कार्यो का जायजा लेते हुए महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) के निर्माण कार्य धीमी गति से संचालित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय-सीमा में गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। वहीं जांगला में प्रधानमंत्री आवास के कार्यो का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए बीजापुर के नैमेड़ ग्राम पंचायत में कौशल विकास विभाग द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा आईसक्रीम बनाने को कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने महिलाओं को मेहनत और लगन से कार्य करने की समझाइस दी और समूह द्वारा निर्मित आइसक्रीम का स्वाद भी चखा और गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
बीजापुर की बेटी कृतिका प्रधान का पीएसी में राज्य वित्त सेवा के पद पर हुआ चयनजिला प्रशासन द्वारा बीजापुर कैरियर एकेडमी में किया सम्मानकैरियर एकेडमी के विधार्थियों को पीएससी एवं अन्य परीक्षा में सफल होने के लिए दिए महत्वपूर्ण सुझाव
बीजापुर 18 मई 2023- बीजापुर की बेटी कृतिका प्रधान ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। जिला प्रशासन ने कृतिका प्रधान को सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ बीजापुर कैरियर एकेडमी कोचिंग संस्थान में समान किया। इस दौरान उन्होने अपनी तैयारी के बारे में बताया अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिशुमंदिर बीजापुर से पुरा कर जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूल की पढ़ाई पूरी की, शासकीय इंजीनियरिंग कालेज के स्नातक कर 2019 से सीजीपीएससी की तैयारी में लगी। 2020 के प्रथम प्रयास में SASO पद प्राप्त किया व 2021 PSC में 226 रैंक लाकर अकांउटर ऑफिसर बनी। उन्होने बताया की उनके समय में जिले में उतनी सुविधाएं नहीं थी। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन बीजापुर के कार्यो की सराहना करते हुए बीजापुर कैरियर एकेडमी सेन्ट्रल लाइब्रेरी जैसे कार्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था के बच्चों को सफलता का मंत्र बताने के साथ अग्रीम शुभकामनाएं दी। हाल में आए SI प्री परीक्षा में संस्थान के 7 छात्रों ने पास की यह बीजापुर कैरियर एकेडमी व जिला प्रशासन के लिए गर्व की बात है।
अमृत सरोवर जल है तो कल है
बीजापुर 18 मई 2023- पूरे देश में इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधि के रूप में हकदारी जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है अमृत सरोवरों के निर्माण एवं नवीनीकरण के उदेश्य से महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत मिशन अमृत सरोवर के तहत दीवार लेखन, मुनादी सहित जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में अमृत सरोवर कार्य ग्राम रेंगानार ग्राम पंचायत धनोरा में जन जागरुकता हेतु ग्रामीणों को इसकी उपयोगिता समझाया गया। सरोवर जल संरक्षण का एक अच्छा उपाय है, बरसाती पानी को सहेजना और पर्यावरण के साथ आजीविका मूलक हेतु उपयोगी बनाने में इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य है।
सहायक परियोजना अधिकारी श्री नारायण बंजारे ने बताया कि मिशन अमृत सरोवर के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ग्रामीणों एवम आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि साहू द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं।
अमृत सरोवर कार्य ग्राम रेंगानार ग्राम पंचायत धनोरा में कार्यक्रम अधिकारी बिचेम ताती सीएफपी टीम ब्लाक एन आर एम विशेषज्ञ भूपेन्द्र कुमार तकनीकी सहायक सोनम साहू रोजगार सहायक सोहन कुडियाम ग्राम सचिव सरपंच की उपस्थिति में रेंगानर के श्रमिको को अमृत सरोवर कार्य के उपयोगिता को समझाया गया।