छत्तीसगढ़

बीजापुर कैरियर एकेडमी मे एडमिशन शुरू

छात्रावास अधीक्षक की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका

नया बैच 15 मई 2023 से प्रारम्भ

बीजापुर 15 मई 2023- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवा बेरोजगारों के लिए लगातार विभिन्न पदों के विरूद्ध विज्ञापन जारी की जा रही है। जिले के शिक्षित बेरोजगारों को उनके मनपसंद पदों पर चयन हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। जिसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु जिले में बीजापुर कैरियर एकेडमी की स्थापना की गई है। वहीं छात्रावास अधीक्षक भर्ती को देखते हुए 15 मई 2023 से नया बैच प्रारंभ की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय कैरियर एकेडमी बीजापुर नवोदय विद्यालय के पास जैतालूर रोड बीजापुर में सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 9425579793, 6261258889, 7999693304, 6260601846, 9723196563, 9399702155 इन मोबाईल नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।

महिला एवं बाल विकास के मैदानी अमला की तत्परता, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का समुचित क्रियान्वयन और पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चों की उचित देख-भाल से कुपोषण में आई कमीगंभीर कुपोषित बालिका कु. जनामिका गंभीर कुपोषण की श्रेणी से हुए बाहर
बीजापुर 15 मई 2023- बीजापुर जिले के बच्चों में कुपोषण की गंभीर समस्या को चुनौती देते हुए कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई तेज कर दी गई है। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के समुचित क्रियान्वयन और विभागीय मैदानी अमलों की तत्परता से कुपोषण जैसे गंभीर परिस्थितियों को हराकर जिले के नौनिहालो में मुस्कान लौट रही है।
ऐसे ही एक प्रकरण भोपालपटनम ब्लाक के सेक्टर मद्देड़ अर्न्तगत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र तुमीरगुड़ा की है जहां दर्ज बालिका कु. जनामिका  वासम जिनका जन्म 8 जनवरी 2022 को हुआ था। बच्ची का वजन जन्म के समय 2.400 किलोग्राम था, बच्ची की तबियत अचानक खराब होने के कारण गंभीर कुपोषण की श्रेणी में आ गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कविता झाड़ी ने बच्ची को कुपोषण से बाहर लाने कमर कस ली और गृह भेंट कर बच्ची का वजन लेकर गंभीर कुपोषण की श्रेणी में रखकर  बच्ची की माता-पिता को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराने के लिए प्रेरित किया। फिर बच्ची की माता श्रीमती सुजाता ने सहमति देते हुए मद्देड़ स्थित पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती करायी वहां 15 दिनों तक बच्ची को पोषण आहार और समुचित देखभाल किया गया। लगातार बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार आने लगा 15 दिवस बाद जब घर आयी तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में गर्म भोजन खिलाया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अर्न्तगत पूरक पोषण आहार, अंडा, चिक्की, दलिया और नास्ते में पोहा, रेडी टू ईट खिलाया गया। वहीं गर्म भोजन में आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषणबाड़ी से उत्पादित हरी सब्जी, लाल भाजी, पालक भाजी, दाल में मुनगा का भाजी दिया जाने लगा। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती सावित्री कुर्रे ने भी बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने लगातार प्रयास करती रही। इस तरह बच्ची का वजन लगातार बढ़ते हुए 7.500 किलोग्राम हो गया। बच्ची अब स्वस्थ है और गंभीर कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ चुकी है। बच्ची में सुधार को देखते हुए माता-पिता में खुशी का लहर देखने को मिला बच्ची के पिता श्री नागेश वासम और माता श्रीमती सुजाता वासम ने विभागीय अमलो की तत्परता और मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का प्रशंसा करते हुए शासन और प्रशासन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

बच्चों ने जाना ट्रैफिक नियम और कहा करेंगे हम पालन बीजापुर 15 मई 2023- ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित पेकोर पंडुम समर कैम्प में जिले भर से आए बच्चो को ट्रैफिक नियम की जानकारी देकर दुर्घटना से बचाव के तरीके बताए गए । यातायात प्रभारी श्री संजय सूर्यवंशी और उनकी टीम ने बच्चों को यातायात नियमो का पालन करने के तरीके बताए। वाहन चलाते समय हमेशा सड़क के बायीं तरफ से जाना चाहिए। बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर दुर्घटना से नुकसान की जानकारी देकर हमेशा हेलमेट के उपयोग को अपनाने की सलाह दी गई। 18 वर्ष से कम आयु वालों को वाहन नही चलाने तथा इससे लगने वाले दंड की जानकारी दी गई। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग और उसके फायदे, ट्रैफिक सिग्नल मैनुअल  और इलेक्ट्रॉनिक, जेब्रा क्रासिंग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी और नशा पान से बचने, ओवरटेक नहीं करने, रफ्तार धीमी गति से चलने तथा यातायात संकेतो का पालन करने की जानकारी डेमो दिखाकर दी गई । आवश्यक सेवारत वाहन एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन को प्राथमिकता देने की बात बताई गई । अंत में बच्चों से ट्रैफिक नियम से सबंधित सवालों के जवाब भी दिया गया ।  
कार्यक्रम में यातायात शाखा से रामेश्वर नेताम, भानो आलम, गुडाकेश भोई, अवधराम सिन्हा, सुशील एट्टी, और तिमियस कुजूर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *