छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने भूपेन्द्र व वंशिका से बात कर शानदार सफलता हेतु दी शुभकामनाएं

अम्बिकापुर, मई 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा जारी हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 में कक्षा 10वीं की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरगोती के छात्र भूपेन्द्र खेस ने राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम ब्रम्हपारा की छात्रा कुमारी वंशिका गुप्ता ने राज्य में 6वां स्थान प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता के द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित बच्चों, उनके पालको तथा संबंधित संस्था के प्राचायों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर इस अभूतपूर्व सफलता हेतु शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों से उनके अध्ययन व रणनीति का तरीका पूछते हुए उनके आगामी भविष्य की कार्ययोजना को जानना चाहा। जिसपर बच्चों ने उनसे  खुलकर बात की और अपने भविष्य के सपनों के बारे में बताया जिसमें छात्र भूपेन्द्र ने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। वंशिका गुप्ता ने डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। उनके इन सपनों को देखते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों को भविष्य में हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य डॉ ब्रजेश पाण्डेय एवं श्री जागेश्वर तिर्की तथा उनके समस्त स्टॉफ को इस उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामना प्रदान किए तथा इन्हें भी विद्यालय हेतु हर संभव सहयोग एवं सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बच्चों के पालक श्री विजय कुमार खेस और श्री रितेश गुप्ता से भी स्वास्थ्य मंत्री ने बात कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *