छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की संयुक्त बैठक संपन्न

रायगढ़, मई2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में अपर कलेक्टर रायगढ़ श्री राजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विधानसभा क्षेत्रों के शहरी एवं ग्रामीण स्तर में स्थापित मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने तथा स्वीप के माध्यम से मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति जागरूकता लाने के लिए तथा दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में चिन्हांकन करने कार्ययोजना तैयार करने हेतु डीएमसीएई एवं जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
अपर कलेक्टर श्री पाण्डेय ने उप संचालक समाज कल्याण विभाग रायगढ़ को निर्देशित किया कि जिले में स्थापित अनाथालयों का सर्वेक्षण करायें तथा अनाथालय में निवासरत व्यक्तियों जिनके नाम मतदाता सूची में पंजीयन नहीं है उनका पंजीयन कराये। साथ ही जिले के थर्ड जेण्डर एवं दिव्यांग मतदाताओं का भी सर्वेक्षण कराकर उनका मतदाता सूची में पंजीयन की कार्यवाही करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में स्थापित हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कैम्प लगवाकर 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण करने वाले हो ऐसे विद्यार्थियों की ऑनलाईन पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़े इस हेतु आम मतदाताओं में निर्वाचन के प्रति जागरूकता लाने हेतु स्वीप के तहत सायकल रैली, कैण्डल रैली, नुक्कड़ नाटक, ईवीएम का प्रदर्शन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु स्वीप कोर कमेटी से आग्रह किया गया तथा स्वीप के तहत प्रचार-प्रसार हेतु जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण विभाग, जिला समन्वयक एनएसएस, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय रायगढ़ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.आर.रात्रे, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षडंगी, उप संचालक समाज कल्याण श्री आलोक भवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला, सहायक प्राध्यापक श्री मिनेश पटेल, डॉ.टी.जी.कुलवेदी, श्री डी.के.वर्मा, श्री भोजराम पटेल, श्री राहुल गोस्वामी, जिला स्तरीय मास्ट्रर टे्रनर श्री राजेश डेनियल, श्री अनिल गुप्ता, श्रीमती जस्सी फिलिप, बालमती सिदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *