छत्तीसगढ़

जेएनवी कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा संपन्न

10 केंद्रों में 2268 छात्रों ने लिखी परीक्षा
बीजापुर, अप्रैल 2023- जवाहर नवोदय विद्यालय बीजापुर के लिए शनिवार को कक्षा 6 वीं प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा जिले के दस केंद्रों में संपन्न कराई गई। जेएनवी के प्राचार्य श्री विरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया  कि 29 अप्रैल को हुई प्रवेश परीक्षा के लिए बीजापुर जिले से 2 हजार 8 सौ 44 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ था। जिसमे 2 हजार 2 सौ 68 छात्रों ने परीक्षा लिखी। पंजीकृत छात्रों में 5 सौ 76 छात्र अनुपस्थित रहे। वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में भैरमगढ़ में 3, बीजापुर में 3, आवापल्ली में 2 और भोपालपट्टनम में 2 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे।

विधायक श्री विक्रम मंडावी ने नगरपालिका क्षेत्र बीजापुर एवं ग्राम पंचायत बोरजे में किया जनसंपर्कविभिन्न विकास कार्यो की सौगात देकर लोगो की समस्याओं से हुए रूबरूसड़क, बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाओं का दिया सौगात
बीजापुर, अप्रैल 2023- क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजापुर नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर बुनियादि सुविधाओं की जानकारी ली सड़क, बिजली, पानी, व्यक्तिगत आवास सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत होकर निराकरण का भरोसा दिलाया। मौके पर मौजूद विभागीय अमलों को लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान लोहा डोंगरी सौन्दर्यीकरण, निर्माणधीन लाइब्रेयरी, मंगल भवन, महादेव तालाब सौंदर्यीकरण सहित रोजगार के क्षेत्र में स्थापित होने वाली ग्राम पंचायत जैतालूर में निर्माणधीन गारमेंट फैक्ट्री का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सड़क, बिजली, पानी सहित सामुदायिक भवन का निर्माण होगा ग्राम पंचायत बोरजे में- विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बोरजे के भ्रमण एवं जनसंवाद के दौरान लोगो की मांग एवं समस्याओं से अवगत होकर ग्राम पंचायत बोरजे में सामुदायिक भवन धनोरा से बोरजे तक 2 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं 1 किलोमीटर मुरूम सड़क सहित बोर, हैण्डपंप, ट्रांसफार्मर जैसे बुनियादि सुविधाओं का सौगात दिए। विभिन्न सौगात मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभारव्यक्त किया।

जिले के 800 बच्चे समर कैम्प के माध्यम से सीखेंगे विभिन्न एक्टिविटी- विधायक श्री विक्रम मंडावी ने सुदूर क्षेत्रों के बंद स्कूलों जिसे पुनः संचालित की जा रही है उन बच्चों को एकलव्य विद्यालय में आयोजित होने वाली समर कैम्प में शामिल करने को कहा जिस पर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि 1 से 10 जून तक समर कैम्प में बंद स्कूलों के बच्चों को शामिल कर एक्टीविटी सिखाया जाएगा। इस पूरे कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम सल्लूर, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, सीएमओ नगरपालिका बीजापुर श्री बीएल नुरेटी सहित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

नक्सलगढ़ बीजापुर में 2 दिवसीय प्रथम प्रवास पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल
बीजापुर, अप्रैल 2023- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल द्वारा नक्सलप्रभाव क्षेत्र बीजापुर प्रवास पर महिला बाल विकास के अधिकारी श्री लुपेंद्र महिनाग ने उनका स्वागत किया। इस दौरान छ0ग0 राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा महिला बाल विकास विभाग एवं सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। जिसमे निरीक्षण करने पश्चात बहुत सारे चीजे को प्रथम प्रवास पर देखकर अधिकारियों से निराकरण को लेकर बात की गई। महिला आयोग की सदस्य बनने के बाद श्रीमती बालों बघेल का ये प्रथम प्रवास बीजापुर में था। जिसमे सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर में बहुत से केस लंबित थे उन प्रकरण एवं निराकृत केसों के अलावा सेंटर में आने वाले प्रकरणों की जानकारी ली गई । सखी वन स्टॉप सेंटर बीजापुर श्रीमती सुनिता तामड़ी केन्द्र प्रशासक द्वारा सखी सेंटर में किये जा रहे कार्यो की बारीकी से जानकारी दी गई। सखी सेंटर भ्रमण के दौरान बीजापुर सेंटर में आश्रय दिये गये बालिका से राज्य महिला आयोग की सदस्य द्वारा भेंट कर सखी सेंटर की व्यवस्था की क्रमबद्ध जानकारी ली। वही अतिघोर नक्सलगढ़ कुटरू से विस्थापित पंचशील बालिका आश्रम वर्तमान में पंचशील आश्रम में 33 बालिकांए है। इस आश्रम में नक्सल पीड़ित हिंसा में मारे गये परिवार के बालिकाएं आश्रित है, जो आर्थिक रूप से अक्षम, शारीरिक रूप से कमजोर बालिकाएं निवासरत है। आश्रम के बच्चों द्वारा महिला आयोग की सदस्य के समक्ष क्रिकेट कीट, व्हालीबॉल एवं बेडमिंटन खेल सामग्री एवं ट्रेनर की मांग की गई साथ मे संगीत की शिक्षा हेतु ट्रेनर उपलब्ध कराने की मांग राज्य महिला आयोग के समक्ष रखे। वही उक्त मांग को लेकर महिला आयोग की सदस्य ने कहा जिनकी जवाब देह तय होती है उनसे बात करके समस्याओं को निराकरण सहित हर सम्भव मदद का आश्वासन दिए। इस दरमियान पुलिस के कर्मचारी एवं महिला बाल विकास के कर्मचारी अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *