छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर 3 मई को डोंगरगांव में होगा आयोजित

  • जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी द्वारा किया जा रहा जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन
  • कलेक्टर ने नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य का परीक्षण कराने नागरिकों से की अपील
  • दिव्यांगों के कृत्रिम अंग के लिए हाथ व पैर हेतु किया जाएगा नाप एवं चिन्हांकन
  • दिव्यांगजनों के जाँच परीक्षण पश्चात नि:शुल्क सर्टिफिकेट किया जाएगा वितरण
  • वॉकर एवं स्टिक वितरण तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण की दी जाएगी सेवाएं
    राजनांदगांव, अप्रैल 2023। जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर का आयोजन 3 मई 2023 को प्रात: 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में किया गया है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि इस नि:शुल्क विशाल जनस्वास्थ्य शिविर में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण अवश्य कराएं तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। ताकि सामान्य व्यक्तियों के साथ ही दिव्यांग तथा वृद्धजन भी इस शिविर से लाभान्वित हो सकें।
    शिविर में सभी मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच, उपचार एवं परामर्श किया जाएगा। दिव्यांगजनों की जाँच परीक्षण पश्चात नि:शुल्क सर्टिफिकेट वितरण, नेत्र परीक्षण जाँच, उपचार एवं चश्मा वितरण, समान्य कैंसर की जाँच परीक्षण तथा ब्रेस्ट कैंसर एवं मुख कैंसर मरीजों की पहचान परामर्श एवं उपचार, बीपी व शुगर जाँच एवं उपचार, पैथोलॉजी अंतर्गत खून व पेशाब जाँच, दिव्यांगों के कृत्रिम अंग के लिए हाथ व पैर हेतु नाप एवं चिन्हांकन, मानसिक स्वास्थ्य, गर्भ धारण, मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य संबंधी काउसलिंग सेवायें, नशा मुक्ति जाँच एवं परामर्श, वॉकर एवं स्टिक वितरण तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण एवं वितरण की सेवाएं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *