छत्तीसगढ़

अजा. अजजा. व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ऑनलाईन छात्रवृति हेतु अंतिम अवसर

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
बीजापुर 28 अप्रैल 2023- छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर अध्ययनरत् (जिले के निवासी) जो शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई आदि में अध्ययनरत है जिनका संस्थाओं में प्रवेश विलम्ब से हुआ है तथा जिन पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित हुआ है। ऐसे अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों, जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते हैं, को सूचित किया जाता है कि शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही  http://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ वेबसाइट पर ऑनलाईन की जा रही है। छ.ग. राज्य एवं  छ.ग.  राज्य के बाहर अध्ययनरत् (जिले के निवासी) विद्यार्थियों के आवेदन, पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में निम्नानुसार तिथि में वृद्धि की जा रही है। छ.ग. राज्य में अध्ययनरत् विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 27 अप्रैल 2023 से 03 मई 2023 तक, छ.ग. राज्य के बाहर अध्ययनरत् विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) 04 मई 2023 से 10 मई 2023 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 10 मई 2023 तक, सेंक्षन आर्डर लॉक करने हेतु 27 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक, राज्य से बाहर अध्ययनरत् विद्यार्थियों द्वारा समस्त दस्तावेजों (मूलप्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति मान्य) जिला कार्यालय में जमा करने हेतु 11 मई 2023 तक का समय है।
     यह अंतिम अवसर विद्यार्थियों को प्रदाय किया जा रहा है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2022-23 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं   Draft Proposal Lock   अथवा Sanction Order Lock करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।
      नोटः वर्ष 2022-23 से छात्रवृत्ति का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से आधार आधारित भुगतान की जा रही है। अतः सभी विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार सीडेड बैंक खाता नम्बर की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करें।

प्राकृतिक आपदा पीड़ितो के 2 वारिसों को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
बीजापुर 28  अप्रैल  2023-  कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (6)4 के तहत् प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवारों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए कुल 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। जिसके अंतर्गत नदी में डुबने से मृतक सत्यम यालम के निकटतम वारिस उनके बड़े पिताजी के पुत्र श्री यालम नरसैया ग्राम वंगापल्ली तहसील भोपालपटनम एवं कोरम कामेश निकटतम वारिस उनकी पत्नि श्रीमती चेनक्का कोरम निवासी ग्राम रायगुड़ा तहसील भोपालपटनम को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृति दी गई है।

लू से बचाव एवं उसके उपाय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी
बीजापुर 28  अप्रैल  2023-  ग्रीष्म ऋतु के दौरान तापमान में वृद्धि होने के कारण लू की संभावना अधिक होती है, लू से बचाव एवं उसके उपाय हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।
               लू के लक्षण, सिर में भारीपन और दर्द का अनुभव होना, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ शरीर में दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीने का न आना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख न लगना व बेहोश होना।
               लू से बचाव के उपाय . लू लगने का प्रमुख कारण तेज धूप और गर्मी में ज्यादा देर तक रहने के कारण शरीर में पानी और खनिज मुख्यतया नमक की कमी हो जाना होता है। अतः इससे बचाव के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए. बहुत अनिवार्य न हो तो घर से बाहर ना जावें, धूप में निकलने से पहले सर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह से बांध लें, पानी अधिक मात्रा में पीए, अधिक समय तक धूप में न रहे, गर्मी के दौरान नरम, मुलायम सूती के कपड़े पहनने चाहिए ताकि हवा और कपड़े पसीने को सोखते रहें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पीये, चक्कर अथवा उल्टी आने पर छायादार स्थान पर आराम करें तथा शीतल पेयजल एवं फल का रस, लस्सी, मट्ठा आदि का सेवन करें, प्रारंभिक सलाह के लिए 104 आरोग्य सेवा केन्द्र से निःशुल्क परामर्श लिया जावें, उल्टी, सर दर्द, तेज बुखार की दशा में निकट के अस्पताल अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में जरूरी सलाह लिया जावें।
             लू लगने पर किया जाने वाला प्रारंभिक उपचार. बुखार से पीड़ित व्यक्ति के सर पर ठंडे पानी की पट्टी लगावें, अधिक पानी व पेय पदार्थ पिलावें जैसे कच्चे आम का पना, जलजीरा आदि पीड़ित व्यक्ति को पंखे के नीचे हवा में लेटा देवें, शरीर पर ठंडे पानी का छिड़काव करते रहें, पीड़ित व्यक्ति को शीघ्र ही किसी नजदीकी चिकित्सा केन्द्र में उपचार हेतु ले जायें, आंगनबाड़ी मितानिन तथा एएनएम से  ओआरएस की पैकेट के लिए संपर्क करें।

कार्यालयीन उपयोगी सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित
बीजापुर 28  अप्रैल  2023-  जिला कार्यालय के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कार्यालयीन कार्य में लगने वाले समस्त कार्यालयीन लेख सामाग्री, अन्य आकस्मिक सामाग्री, प्रिन्टर कॉटरेज, फोटोकॉपी टोनर, नियम या अधिनियम पुस्तक क्रय करने तथा कॉटरेज रिफिलिंग, फोटोकॉपी प्रति हेतु निविदा आमंत्रित किया गया है। निविदा फार्म 10 मई 2023 तक कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय स्थापना शाखा से प्राप्त कर सकते हैं विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर भी उपलब्ध है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 को दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त निविदा पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा 12 मई 2023 को ही सायं 4 बजे निविदा खोली जावेगी।
निविदादाता 10 दस हजार रूपये का एफडीआर (सुरक्षा निधि) एवं सेम्पल प्रस्तुत करेंगें। सेम्पल एवं  एफडीआर (सुरक्षा निधि)  नहीं होने की स्थिति में उनके निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा।

गरीब महिला का पक्के मकान का सपना हुआ सचबीजापुर 28  अप्रैल  2023- यह कहानी एक ऐसी महिला कि है जिनका पति एक दैनिक वेतन भोगी है जो कि भैरमगढ़ नगर पंचायत की हितग्राही श्रीमती अनुसूईया के पति-ईश्वर नेताम वार्ड क्र. 04 मे निवास करने वाली है। वैसे तो परिवार में पति एवं दो बेटे है। पति के दैनिक वेतन से जो भी आय होती थी, वे परिवार के पालन पोषण एवं दैनिक जरूरतों को पूरा करने मे ही समाप्त हो जाता था। अब ऐसे में एक नए आवास की कल्पना भी एक जागते हुए सपने के बराबर लगता था। वह एक छोटे से कच्चे मकान पर निवासरत थी जिसमें पहले छत से पानी टपकने एवं बरसात में अन्य प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना में बीएलसी घटक में ‘‘मोर जमीन मोर मकान’’ के अन्तर्गत नए मकान की जानकारी नगर पंचायत भैरमगढ के अधिकारियों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के टीम के द्वारा उनकों प्राप्त हुई। जिसके उपरान्त उनका फार्म भरवाकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया।
मकान की स्वीकृति प्रदान होने के उपरान्त आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कई महीनो तक निर्माण करने में असमर्थ थी। जिसके उपरान्त नगरपंचायत भैरमगढ के अधिकारियों द्वारा आवास का निर्माण प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके उपरान्त उन्होंने अपना मकान धीरे-धीरे करके पूर्ण किया। जिन्होने सपने में भी कभी स्वंय के पक्के मकान की कामना नही की थी। अब वे अपने पक्के आवास में गर्व एवं खुशी से रहते है एवं नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी एवं शासन को धन्यवाद दे रही है।

विधायक एवं कलेक्टर ने ली जीवनदीप समिति की समीक्षा बैठक अस्पताल परिसर एवं भवन में आवश्यक मरम्मत, अद्योसंरचना एवं सामग्री क्रय हेतु तत्काल स्टीमेट प्रेषित करने के दिए निर्देश
बीजापुर 28 अप्रैल 2023-  जिला अस्पताल में आयोजित जीवनदीप समिति की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं विधायक श्री विक्रम शाह मंडावी अस्पताल परिसर मे साफ-सफाई, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने आवश्यक दवाईयों का पर्याप्त मात्रा में स्टाक रखने, मरीजों एवं उनके परिजनों की अनावश्यक समस्याओं का सामना न करें उनकी मदद करने सहित कायाकल्प मद जीवनदीप समिति एवं डीएमएफ मद की राशि का समुचित उपयोग कर रख-रखाव, अद्योसंरचना, अस्पताल परिसर एवं भवन में आवश्यकतानुसार अन्य वार्ड का निर्माण कार्य सहित बुनियादि सुविधाओं की खरीदी हेतु तत्काल स्टीमेट प्रस्तुत कर बुनियादि सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में अस्थाई पुलिस चौकी के रिपेयरिंग, हाईमास्ट लाईट, दीवार अंदर पर चेकर्स टाईल्स, गार्डनिंग, कचरे का समुचित प्रबंधन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं नगरपालिका कार्यालय के पीछे निर्माणधीन कर्मचारी भवन का निर्माण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम सहित जीवनदीप समिति के सदस्यगण तथा सिविल सर्जन एवं जिला चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर्स उपस्थित थे।

एसएचजी डिजिटल लेन-देन  हेतु प्रशिक्षित हो रही महिलाएं समुदाय आधारित आपरेटिंग सिस्टम, लोकोस एप्लीकेशन का प्रशिक्षण
बीजापुर 28  अप्रैल  2023-  राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन  अंतर्गत पूरे देश में स्व-सहायता समूहो का लेन-देन का अभिलेख संधारण रजिस्टरों के माध्यम से किया जाता रहा हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1 अप्रैल 2023 से भारत सरकार के द्वारा समुदाय आधारित आपरेटिंग सिस्टम, लोकोस एप्लीकेशन के माध्यम से स्व-सहायता समूह, ग्राम संगठन तथा संकुल स्तरीय संगठन के समस्त लेन-देन एवं प्रोफाईल एन्ट्री के कार्य कर ऑनलाईन प्लेटफार्म में लाया जा रहा हैं।
        इसी तारत्मय में प्रशिक्षण दूसरा चरण आवासीय प्रशिक्षण ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान बीजापुर (आरसेटी) में हुआ। जिसमे जिला पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी  पी आर साहू, नारायण बंजारे, मनीष सोनवानी एवं सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी प्रशांत यादव ने समूह की उपयोगिता एवं लोकोस एप्लीकेशन के महत्व पर प्रकाश डाला।
 जिला बीजापुर में लगभग 2165 स्व-सहायता समूह का निर्माण किया गया हैं। ग्राम संगठन लगभग 120 तथा सा संकुल स्तरीय संगठन का निर्माण किया गया हैं। समुदाय आधारित आपरेटिंग सिस्टम . लोकोस एप्लीकेशन का प्रशिक्षण देने झारखंड की मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुजाता लायक, श्रीमती नमिता कुमारी और इनके सहयोगी के रूप में जिला बीजापुर डी पी एम एस एम आई बी सुश्री शिवरात्रि भुआर्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *