छत्तीसगढ़

निर्वाचन से संबंधित अनुपयोगी सामग्री की होगी ब्रिकी

दुर्ग, 27 अप्रैल 2023/ कलेक्ट्रोरेट के निर्वाचन शाखा में मतदाता सूची, पुराना पुनरीक्षण प्रपत्र, डाक मतपत्र लिफाफा, एवं अन्य रद्दी कागज, गत्ते, विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, वीवीपीएटी पेपर रोल, रद्दी कपड़ा थैला, खराब स्टॉम्प पेड, प्लास्टिक कप, प्लास्टिक डिब्बा (गोंद डिब्बा, पोलिंग किट का डिब्बा), रद्दी चपड़ा, रद्दी मोमबत्ती आदि का विक्रय किया जायेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा दुर्ग से प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक क्रेता को एक बंद लिफाफे में शर्तों के अधीन कोटेशन भरकर क्रय करना होगा। इस हेतु निर्धारित शर्ताे के अनुसार संबंधित फर्म को पाँच हजार रूपए का अमानत राशि किसी राष्ट्रीय बैंक द्वारा कलेक्टर दुर्ग के पक्ष में जारी बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। साथ ही सौ रूपए का रसीद निविदा में संलग्न करना होगा। स्वीकृत फर्म को अमानत राशि सामग्री उठाव के उपरांत वापस की जावेगी तथा शेष फर्म को अमानत राशि उसी दिन वापस की जावेगी। उच्चतम निविदाकार को सामग्री 5 दिवस के भीतर कार्यालयीन दिवस में उठाना होगा। निविदाकार को रद्दी सामग्री का कतरन स्वयं के व्यय पर करने उपरांत गोदाम से उठाना एवं परिवहन करना होगा। किसी भी प्रकार की विवाद की स्थिति में कलेक्टर, दुर्ग का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। कोटेशन 4 मई 2023 अपरान्ह 3 बजे तक कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा दुर्ग में जमा कर सकते हैं। प्राप्त कोटेशन उसी दिन 4 बजे समिति के सदस्यों की उपस्थिति में निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *