अंबिकापुर, अप्रैल 2023/ 23 अप्रैल 2023 को स्थानीय समाज के द्वारा परशुराम जयंती पर्व मनाया जाना है। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों की मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम श्री डीएस उईके एवं नायब तहसीलदार श्री कमलेश कुमार मिरी को सम्पूर्ण प्रभार एवम् शोभा यात्रा जुलूस के साथ जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही तहसीलदार श्री भूषण सिंह को थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, नायब तहसीलदार श्री संजीत पांडे को गांधीनगर थाना क्षेत्र तथा नायब तहसीलदार श्री अजय गुप्ता को मणिपुर थाना क्षेत्र अंबिकापुर का दायित्व सौंपा गया है।