- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक तैयारी करने कहा
राजनांदगांव 21 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में राजनांदगांव और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के दिव्यागों के लिए दिव्यांग चिन्हाकन शिविर आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिव्यांगजन चिन्हाकन शिविर आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजन शारीरिक समस्या के चलते असहज स्थिति में होते हैं। इससे उबरने के लिए दिव्यांग चिन्हाकन शिविर में उनकी समस्या के आधार पर राहत पहुंचाने की दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां करें। बैठक में बताया गया कि दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्या का परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण उपरांत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण प्रदाय किया जाएगा। शिविर में अस्थि बाधित, दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित के साथ ही अन्य श्रेणी के दिव्यांगजनों का चिकित्सकों की टीम द्वारा शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। दिव्यांगजन चिन्हाकन शिविर में दोनों जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों से लेकर सामान्य श्रेणी के दिव्यागों को शामिल करते हुए उन्हें आवश्यक उपचार व उपकरण की व्यवस्था किया जाएगा। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पढऩे वाले बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को उपस्थित किया जाएगा। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को शिविर में शामिल कराया जाएगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा सामान्य नागरिकों को शामिल कराया जाएगा। शिविर में चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगा। कलेक्टर ने अधिकारियों को दिव्यांगजनों को शिविर में लाने ले जाने के साथ ही उनके शारीरिक परीक्षण और अन्य कार्यवाही के लिए सभी तैयारियां करने कहा है।