अम्बिकापुर 21 अप्रैल 2023/ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री एएल ध्रुव ने ईद-उल-फितर एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अपर कलेक्टर श्री अमृत लाल ध्रुव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को उनके अनुविभाग के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज कौशिक को सिटी कोतवाली क्षेत्र, तहसीलदार भूषण सिंह मण्डावी को थाना गांधीनगर क्षेत्र एवं नायब तहसीलदार श्री संजीत पाण्डेय को थाना मणीपुर क्षेत्र के लिए दायित्व सौंपा गया है।