मुंगेली, अप्रैल 2023// शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा किया। उन्होंने ग्राम खैरवार (बै.) के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत की जानकारी ली। उन्होंने वहां शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या और पढ़ाई गतिविधि के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं कक्षा दूसरी की छात्रा की आंख संबंधी समस्या देखकर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ईलाज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण तुकाराम ने ग्राम के स्कूल को कक्षा पांचवी से उन्नयन करते हुए कक्षा आठवीं तक करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही।
कलेक्टर ने ग्राम लालाकापा में होमगार्ड लाईन कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट में फायर, बाढ़ एवं आपदा से निपटने आवश्यक सामग्रियों का निरीक्षण किया। जिसमें सभी सामग्री सही पाए गए। उन्होंने वहां लाईफ सेविंग हेतु प्राप्त नवीन सामग्री, स्ट्रेचर, कटर आदि की उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने वहां होमगार्ड के जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और कार्यालय के ग्राउण्ड को हरा-भरा बनाने सजावटी पौधा लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास के व्यवस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि स्मार्ट क्लास का स्वरूप आकर्षक व बच्चों के रूचि के अनुसार होनी चाहिए। कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास में एलईडी टीवी के विभिन्न विषयों को प्ले कराकर भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।