छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि का श्री भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल शुभारम्भ

बलौदाबाजार,20 अप्रैल 2023/ प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परब सम्मान निधि 2023 योजना का वर्चुअल शुभारम्भ किया। इसका लाभ प्रदेश के 61 विकासखण्डों के 06 हजार 111 ग्राम पंचायतों को मिलेगा। प्रदेश के सांस्कृतिक पर्वों एवं परम्पराओं को सहेजने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गई है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10-10 हजार रूपए की राशि दो किश्तों में प्रदाय की जाएगी। वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को इसकी शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के पारम्परिक त्योहारों व पर्वों और सांस्कृतिक विरासतों को सहेजने की बात कही, साथ ही योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आज दोपहर 12.00 बजे से आयोजित वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला पंचायत की सी.ई.ओ. गोपाल वर्मा ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिला स्तर पर एनआई लसी कक्ष में हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के गैर-अनुसूचित ग्रामीण क्षेत्रों के तीज-त्यौहारों की संस्कृति एवं परम्पराओं को संरक्षित करने और इन त्यौहारों, उत्सवों का मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परंपराओं का अभिलेखन किया जाना है। सामुदायिक क्षेत्रों के गांवों में स्थानीय उत्सवों, त्यौहारों, मेला-मड़ई का विशेष महत्व रहता है। ऐसे सभी उत्सवों, त्यौहारों, सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को राशि उपलब्ध करायी जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत को दो किश्तों में 10-10 हजार रूपए दिए जाएंगे। उक्त योजना जिले के सभी 5 विकासखण्ड पलारी, बलौदाबाजार,भाटापारा,सिमगा, कसडोल एवं सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड सहित कूल 644 ग्राम पंचायतों में लागू होगी। योजना के क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय शासी निकाय समिति का गठन किया जाएगा। इसमें सरपंच (अध्यक्ष), पुजारी, बैगा सदस्य, ग्राम के 02 बुजुर्ग सदस्य, ग्राम की दो महिला सदस्य, ग्राम कोटवार, पटेल सदस्य एवं ग्राम सचिव को शामिल किया गया है। स्वान कक्ष में जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *