अम्बिकापुर 10 अप्रैल 2023/ संभागायुक्त डॉ संजय कुमार अलंग का 12 एवं 13 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित जिले के भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। आगामी भ्रमण कार्यक्रम की सूचना पृथक से दी जाएगी।
ज्ञातव्य है कि पूर्व जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नर डॉ अलंग का 11 अप्रैल को अम्बिकापुर आगमन, 12 अप्रैल को विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण व 13 अप्रैल को अम्बिकापुर में कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य पश्चात बिलासपुर प्रस्तावित था।